उत्तराखंड के बजट में रावत सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, योजनाओं पर डालिए एक नजर

Edited By Nitika,Updated: 05 Mar, 2021 05:20 PM

rawat government gave a gift to farmers in uttarakhand budget

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2021-22 के बजट में किसानों को लेकर हुए काम का पूरा ब्यौरा दिया है। रावत सरकार ने बताया कि पांचवें और अंतिम बजट में अन्नदाता और खेती किसानी का खास ख्याल रखा है।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2021-22 के बजट में किसानों को लेकर हुए काम का पूरा ब्यौरा दिया है। रावत सरकार ने बताया कि पांचवें और अंतिम बजट में अन्नदाता और खेती किसानी का खास ख्याल रखा है। जैविक और कलस्टर आधारित खेती से किसानों की आमदनी बढ़ाने पर बजट में फोकस किया गया है। रावत सरकार ने कृषि कर्म और अनुसंधान के लिए बजट में 11 सौ 8 करोड़ का इंतजाम किया गया है।

कृषि के विकास के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने पूरा खांका खींचा दिया है। राज्य सरकार ने चुनावी वर्ष में 3 लाख महिलाओं के सिर से घास का बोझ हटाने के लिए योजना लॉंन्च की है।

  • कृषकों की आमदनी को सरकार ने दोगुना करने का है लक्ष्य
  • मुख्यमंत्री राज्य कृषि विकास योजना के लिए 20 करोड़ रुपए
  • एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना के लिए 12 करोड़ रुपए का बजट
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 67 करोड़ 94 लाख रुपए
  • जैविक कृषि एक्ट के जरिए उत्तराखंड के किसानों को मिला है फायदा
  • नर्सरी एक्ट के जरिए भी पहाड़ के किसानों को मिल रहा है लाभ
  • 8 लाख 82 हजार किसानों को दिया गया है मुफ्त
  • स्यॉल हेल्थ कार्ड स्यॉल कार्ड से 1 लाख 17 हजार मैट्रिक टन उवर्रकों की खपत में आई कमी
  • स्यॉल कार्ड योजना से 202 करोड़ रुपए के अनुदान की हुई है बचत
  • उत्तराखंड में जैविक कृषि अधिनियम-2019 लागू किया गया
  • जैविक कृषि के तहत 2 लाख 13 हजार हैक्टेयर भूमि है आच्छादित
  • कुल जमीन के 33 फीसदी जमीन पर उत्तराखंड में होती है जैविक कृषि
  • उत्तराखंड में परंपरागत कृषि विकास योजना सेकेंड फेज़ लागू किया गया
  • कृषि विकास योजना के तहत बनाए गए हैं 3 हजार 900 क्लस्टर
  • कृषि विकास योजना के तहत हुआ 1 लाख 20 हजार मैट्रिक टन खाद्यान्न
  • उत्तराखंड में 1 लाख 30 हजार मैट्रिक टन फल और सब्जियों का उत्पादन
  • उत्तराखंड में गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए 245 करोड़ रुपए का है इंतजाम
  • उत्तराखंड में धान की फसल की खरीद का सौ फीसदी ऑनलाइन किया गया
  • खरीफ सेशन में 2020-21 में 19 सौ 88 करोड़ रुपए का धान खरीदा गया
  • पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8 लाख 74 हजार किसानों को मिली मदद
  • किसान सम्मान निधि के तहत दी गई एक हजार 26 करोड़ रुपए की मदद
  • सी ग्रेड सेब, माल्टा पहाड़ी नींबू गलगल नासपाती हेतु एमएसपी घोषित
  • उत्तराखंड के किसानों के लिए बनाया गया है 106 ग्रोथ सेंटर
  • राज्य में सेब उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन पर सबसे ज्यादा जोर
  • उत्तराखंड में योजना से 20 हजार सेब उत्पादकों को मिलेगा फायदा
  • रावत सरकार काशीपुर में 41 एकड़ में बनवा रही है एरोमा पार्क
  • कालसी, श्यामपुर और ऋषिकेश में बनाया जाएगा पशु प्रजनन फार्म
  • सरकार बनवाएगी रुद्रपुर में काम्पैक्ट फॉडर ब्लॉक मेकिंग यूनिट
  • सरकार 9 हजार 490 मीट्रिक टन काम्पैक्ट फॉडर ब्लॉक बांटा गया
  • 119 उपचारा बैंकों के माध्यम से पशुपालकों को बांटा गया चारा
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत किया जा रहा है कृत्रिम गर्भाधान
  • उत्तराखंड में किया जा रहा है 1 लाख 57 हजार 759 कृत्रिम गर्भाधान
  • उत्तराखंड में ऊन ग्रोथ सेंटर से भेड़ पालकों को मिलेगी सुविधा
  • पीएम मत्स्य योजना के तहत 17 करोड़ 33 लाख रुपए का बजट
  • दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता मिशन के जरिए किसानों को मिला है कर्ज
  • दीनदयाल मिशन के जरिए 2 हजार 467 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया
  • दीनदयाल मिशन के जरिए 4 लाख 71 हजार 355 अभ्यर्थियों को मिली कर्ज ऑ
  • दीनदयाल मिशन के तहत बनाए गए 1 हजार 856 स्वयं सहायता समूह
  • दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता मिशन के तहत 47 करोड़ रुपए का बजट
  • एक जनपद- एक उत्पादन के लिए बनाया गया फार्मर्स प्रोडक्शन संगठन
  • उत्तराखंड में 102 बहु सेवा केंद्र के जरिए किसानों को मिलेगी मदद
  • उत्तराखंड सरकार राज्य में बनवा रही है फिश कियॉस्क


किसानों और महिलाओं के लिए रावत सरकार ने तोहफे की बौछार कर दी है। चुनावी वर्ष में रावत सरकार ने किसानों के लिए तोहफे दी है। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार की इन योजनाओं पर किसान क्या प्रतिक्रिया देंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!