Edited By Nitika,Updated: 23 May, 2022 05:57 PM

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर कार के गहरी खाई में गिरने से सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के 2 जवानों की मौत हो गई है।
नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर कार के गहरी खाई में गिरने से सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के 2 जवानों की मौत हो गई है।
पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात को थल-डीडीहाट मार्ग पर लालघाटी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में एसएसबी के 2 जवान सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार पंत निवासी भारीगांव, बेरीनाग, पिथौरागढ़ और वीर सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्धिविनायक कालोनी, रायपुर, देहरादून सवार थे।
वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीडीहाट थाना की पुलिस और डीडीहाट में तैनात एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। बमुश्किल जवानों के शव को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।