Edited By Nitika,Updated: 07 Jun, 2020 10:38 AM

उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने केन्द्र सरकार के 6 साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण अक्षरों में लिखने योग्य है।
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने केन्द्र सरकार के 6 साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्वर्ण अक्षरों में लिखने योग्य है। अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार का 1 साल का कार्यकाल भी ऐतिहासिक रहा है, जिसमें अनुच्छेद 370 एवं 35ए को समाप्त करने के अतिरिक्त नागरिक संशोधन कानून जैसे अहम कदम उठाए गए।
सांसद ने ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर शहर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने को मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि 3 तलाक कानून से मुस्लिम बहिनों को जिदंगी भर के अभिशाप से मुक्ति दिलाई है।
अजय भट्ट ने कहा कि यही नहीं मोदी सरकार के प्रयासों से ही समग्र राष्ट्र का अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ है। देशहित में आर्थिक सुधारों को तेज किया गया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान की आधारशिला रखी गई।