Edited By Imran,Updated: 01 Jun, 2023 01:20 PM

Maharajganj News: यूपी के महराजगंज जनपद के निचलौल कस्बे के मंडी समिति गेट के सामने निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर आज सुबह करीब 10 बजे एक बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी निचलौल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने...
Maharajganj News: यूपी के महराजगंज जनपद के निचलौल कस्बे के मंडी समिति गेट के सामने निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर आज सुबह करीब 10 बजे एक बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी निचलौल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम टीकुलहिया निवासी विजय प्रकाश पुत्र जवाहिर मद्धेशिया मिश्रौलिया ब्लाक के पास क्षेत्रीय विकास निधि संचय बैंक का कर्मचारी हैं। आज सुबह करीब 10 बजे बैंक जाने के लिए निचलौल से निकला था। जैसे ही वह मंडी समिति गेट के पास पहुंचा था।
इसी दौरान सामने से आ रही एक बोलेरो ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जिसे मौके पर रहे लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।