लोकभवन में हुई योगी कैबिनेट की बैठक, NCERT सिलेबस सहित इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Mar, 2023 03:11 PM

yogi cabinet meeting held at lok bhavan approval for

लोकभवन में हुई योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली है...

लखनऊ (अश्वनी कुमार): लोकभवन में हुई योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। बैठक में 22 प्रस्तावों पर सरकार ने मुहर लगाई। जिसमें से परिषदीय विद्यालायों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार ने के लिए अब NCERT का सिलेबस सरकार लागू करेगी। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है। पर्यटन और औद्योगिक विकास के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। वहीं अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को 4 लेन करने का निर्णय लिया गया है। इसके 2 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह खेल विकास प्राधिकरण की स्थापना होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में चार निजी विश्वविद्यालयों को खोलने की अनुमति दी है।

कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को दी मंजूरी। नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार इस रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करेगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश/निर्देश के अनुसार सरकार कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

आज की कैबिनेट मीटिंग में कुल 22 प्रस्ताव पास हुए:-

-पर्यटन और औद्योगिक विकास के प्रस्ताव भी पास
-उत्तर प्रदेश में चार निजी विश्वविद्यालयों को अनुमति दी गई 
-वरुण अर्जुन विवि शाहजहांपुर, टीएस मिश्रा विवि लखनऊ 
-फारुख हुसैन विवि आगरा, विवेक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय बिजनौर
-अयोध्या में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए कई प्रस्ताव पास हुए
-अयोध्या में 65 करोड़ से दो नये मार्ग बनेंगे
-पंचकोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण और विस्तार होगा, इसके लिए 200 करोड़ रूपए
-अयोध्या के लिए कुल 465 करोड रुपए पास किए गए
इसके तहत तीन प्रस्ताव पास किए गए जिसमें 3 मार्गों का चौड़ीकरण और विस्तार होगा
-गृह विभाग का प्रस्ताव
-उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट नियंत्रण धारा 1970 में आंशिक संशोधन प्रस्ताव पास
-डीएम और कमिश्नर के साथ ही एडीएम और ज्वाइंट सीपी व एडीशनल सीपी को भी गुंडा एक्ट लगाने का अधिकार
-उत्तर प्रदेश खेल नीति 2023 को स्वीकृति दी गई
-गांव स्तर पर ओपन जिम सहित खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जायेगा
-अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग स्थित कुंड व धार्मिक स्थलों में चल रहे कार्यों को तेज करने के लिए निर्धारण नीति का प्रस्ताव पास किया गया
-आयुष्मान कार्ड डिजिटल मिशन को उत्तर प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया
-NCERT सिलेबस को लागू करने का प्रस्ताव पास
-यूपी में खेल नीति को मिली मंजुरी
-पर्यटन नीति पर कैबिनेट की मुहर 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!