Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Feb, 2025 01:14 PM
![yes foundation organized pahal program](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_14_169019977untitled-ll.jpg)
PAHAL कार्यक्रम YES फाउंडेशन की एक अनोखी सोच और पहल है, जो भारतीय संविधान के नौ मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम के तहत लखनऊ काकोरी के कटोली गांव स्थित ग्राम पंचायत भवन में 'संविधान कारवां' का आयोजन किया गया।
लखनऊ : PAHAL कार्यक्रम YES फाउंडेशन की एक अनोखी सोच और पहल है, जो भारतीय संविधान के नौ मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम के तहत लखनऊ काकोरी के कटोली गांव स्थित ग्राम पंचायत भवन में 'संविधान कारवां' का आयोजन किया गया।
संविधान कारवां का मुख्य उद्देश्य समुदाय के युवाओं एवं उनके अभिभावकों के साथ सीधा जुड़ाव स्थापित करना और संविधानिक मूल्यों के प्रति उनकी जागरूकता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें समुदाय के सदस्यों ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और बताया कि PAHAL कार्यक्रम से जुड़ने के बाद उनके जीवन में महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव आए हैं।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक, सांप सीढ़ी एवं संविधान के 9 मूल्यों के स्टॉल द्वारा लोगों को संविधानिक मूल्यों और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न पीढ़ियों के समुदायिक सदस्यों के साथ एक पैनल चर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने समय के साथ आए सामाजिक बदलावों और संविधानिक जागरूकता के विकास पर चर्चा की।
PAHAL परियोजना के तहत की गई इन गतिविधियों के परिणामस्वरूप कटोली गांव के निवासियों के जीवन में सार्थक बदलाव देखने को मिले हैं। सतत जुड़ाव और शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से समुदाय के सदस्यों ने संविधानिक मूल्यों की गहरी समझ विकसित की है, जिससे उनके व्यवहार और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
YES फाउंडेशन अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है और संविधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने तथा सक्रिय सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्थायी सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए कार्य करती रहेगी। इस मौके पर आदर्श त्रिपाठी, यथार्थ, रचिता, शिवांगी, हर्षिता, जीशान, दिशा, रमशा, मेराज़, कृशिका, श्रेया, चंदन अभिषेक, सिद्धि