Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Sep, 2023 08:13 PM

पति की मौत की सूचना पर बिहार के सुपोल जनपद के त्रिवेनीगंज से बरेली के आंवला स्थित ससुराल आ रही गर्भवती ने शुक्रवार को ट्रेन में सफर के दौरान गोरखपुर में बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद भी उसने 500 से ज्यादा किमी का सफर दर्द से कराहते हुए किया,...
बरेली: पति की मौत की सूचना पर बिहार के सुपोल जनपद के त्रिवेनीगंज से बरेली के आंवला स्थित ससुराल आ रही गर्भवती ने शुक्रवार को ट्रेन में सफर के दौरान गोरखपुर में बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद भी उसने 500 से ज्यादा किमी का सफर दर्द से कराहते हुए किया, क्योंकि ससुराल में पति का शव रखा था, और घर वाले उसका इंतजार कर रहे थे कि उसके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाए।
आंवला के टांडा निवासी भगवान सिंह से हुई थी बिहार की रहने वाली संगीता की शादी
बिहार की रहने वाली संगीता की शादी आंवला के टांडा निवासी भगवान सिंह से हुई थी। बीते दिनों वह गर्भावस्था में ही अपने मायके चली गईं थीं। गुरुवार को फोन पर सूचना मिली कि पति भगवान सिंह की मौत हो गई। लिहाजा वह ट्रेन संख्या 12203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हो गईं। - उसे ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा हुई और एक बच्ची को जन्म दिया। शुक्रवार शाम ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो महिला को उतारा गया। उधर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षण अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि 108 एंबुलेंस के जरिये महिला को जिला अस्पताल भेजा। जहां हालत ठीक होने पर परिजन अपने साथ लेकर चले गए।
जमीन के विवाद में पति ने की थी खुदकुशी
गांव के छत्रपाल ने बताया कि भगवान सिंह (24) के पिता पीतम लाल ने पिछले दिनों साढ़े तीन बीघा जमीन बेंची थी। वह अपने हिस्से के रुपये मांग रहा था। इसी को लेकर उसके भाईयों से विवाद हो गया और उसने दो दिन पूर्व कमरे में छत के कुंडे में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। वह चार भाईयों में सबसे छोटा था। उसकी शादी बिहार में हुई थी इन दिनों "उसकी पत्नी संगीता मायके में थी।