कौन होगा विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार? जाने क्या बोल गए ओम प्रकाश राजभर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 Sep, 2022 06:07 PM

who will be the pm candidate in the opposition know what did

इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीं इस पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है। राजभर ने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव ने चुनाव में अगुवाई की थी। 2022 का चुनाव वो लड़े ही...

लखनऊ: इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीं इस पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है। राजभर ने कहा कि यूपी में अखिलेश यादव ने चुनाव में अगुवाई की थी। 2022 का चुनाव वो लड़े ही हैं, सबने ये देख भी लिया है। जहां तक सवाल नीतीश कुमार का है तो ये लोग पहले तय तो कर लें। किसी नेता की मुसीबत में जाकर मिलना एक अलग बात है, लेकिन एक फ्रंट बनाकर उसका चेहरा घोषित कर देना एक अलग बात है। अभी तक केवल हवा में ही सब बात हो रही है।

ओपी राजभर ने कहा कि अभी मैंने सुना है कि एक सपा नेता ने कहा है कि असली प्रधानमंत्री के दावेदार अखिलेश यादव हैं। उधर ममता बनर्जी अलग चिल्ला रही हैं, शरद पवार अलग चिल्ला रहे हैं और केजरीवाल अलग चिल्ला रहे हैं। ये लोग पहले बैठक तय तो करें कौन चेहरा होगा। इनलोग का गुट तो पहले एक हो जाए। तब आगे की बात हो सकती है। 

उन्होंने पीएम उम्मीदवार को लेकर कहा कि जय मुंडी, तय पींड़ी है। सब लोग बैठकर और एक होकर कोई निर्णय लें तो तब उसपर चर्चा की जा सकती है। तब उसपर विचार हो सकता है कि ये ताकत होगा या नहीं। ये कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव सत्ता में होते हैं तो यादव दिखता है और नीतीश कुमार सत्ता में हुए तो पटेल दिखाई देगा। जो जिस जाति का सीएम होता है वो अपने जाति को ही देखता है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!