Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Mar, 2025 08:50 PM

उत्तर प्रदेश के शामली में पिछले कई दिनों से किसान बजाय शुगर मिल पर धरना दे रहे है। किसान अपना हक मांग रहे हैं वहीं, शुगर मिल प्रबंधन ने किसानों को हक देने के बजाय कई किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, जिसको लेकर अब किसानों का गुस्सा फूट पड़ा...
Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के शामली में पिछले कई दिनों से किसान बजाय शुगर मिल पर धरना दे रहे है। किसान अपना हक मांग रहे हैं वहीं, शुगर मिल प्रबंधन ने किसानों को हक देने के बजाय कई किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है, जिसको लेकर अब किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है। किसानों का साफ तौर पर कहना है की शुगर मिल प्रबंधन हो या फिर जिला प्रशासन, किसानों पर जितने चाहे मुकदमे दर्ज करवा ले लेकिन अब किसान अपना हक लिए बिना धरने से नहीं उठेंगे।

बता दें की पिछले करीब 9 दिन से कस्बा थानाभवन स्तिथ बजाज शुगर मिल के मुख्य गेट पर सैकड़ों किसानों द्वारा गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। लेकिन शुगर मिल प्रबंधन ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को गन्ना भुगतान देने के बजाय उन पर शुगर मिल के मुख्य गेट को अवरूद्ध कर वहां रहने वाले लोगों की परेशानियों का हवाला देते हुए थानाभवन थाने में किसानों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके चलते किसानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। जहां किसानों का कहना है की अगर शुगर मिल प्रबंधन यह सोचता है कि किसानों पर मुकदमा दर्ज करवाकर वह किसानों की आवाज को दबा देंगे तो उनकी यह सोच बेहद गलत है। किसान पूरी तरह से संगठित है और अपनी लड़ाई लड़ने सक्षम भी है। किसान ऐसे मुकदमों से न तो पहले डरा था और ना ही आगे डरने वाला है। जिला प्रशासन हो या शुगर मिल प्रबधन जितने चाहे मुकदमे लिखवा ले लेकिन किसान अपना हक लिए बिना किसी भी कीमत पर नहीं उठेंगे।

किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी से भी बातचीत की गई लेकिन वो भी शुगर मिल अधिकारियो की जुबानी बात करते हैं। जिसके चलते किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा और किसान रात दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है। किसानों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक शुगर मिल उन्हें मय ब्याज उनका गन्ना भुगतान नहीं देगा तब तक सभी किसान धरने पर डटे रहेंगे।