mahakumb

Holi Special: किसान ने चुकंदर, पालक से बना डाला रंग-गुलाल, चेहरे पर लगाने से मिलेगा जबरदस्त फायदा, होली पर बढ़ी डिमांड

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Mar, 2025 06:45 PM

farmer made color gulal from beetroot face will give great benefits

होली का पर्व नजदीक है और मार्केट में विभिन्न प्रकार के रंग मौजूद हैं। जिनमे केमिकल वाले रंग से होली खेलने से आपकी त्वचा सहित सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है लेकिन सहारनपुर के एक किसान ने एक ऐसा गुलाल तैयार किया है जिसको लगाने से ना ही किसी प्रकार का...

Saharanpur News, (रामकुमार पुंडीर): होली का पर्व नजदीक है और मार्केट में विभिन्न प्रकार के रंग मौजूद हैं। जिनमे केमिकल वाले रंग से होली खेलने से आपकी त्वचा सहित सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है लेकिन सहारनपुर के एक किसान ने एक ऐसा गुलाल तैयार किया है जिसको लगाने से ना ही किसी प्रकार का नुकसान होगा बल्कि अगर गलती से भी गुलाल आपके मुंह मे भी चला जाता है तो तब भी आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
PunjabKesari
बता दें कि सहारनपुर के रहने वाले किसान आदित्य त्यागी जो कि लंबे समय से ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती करते आ रहे है।. आदित्य त्यागी ने घर पर अपने ग्रैंड डॉटरस के लिए रंग बनाने की सोची और अपनी खेत में लगाई गई ऑर्गेनिक सब्जियों से विभिन्न प्रकार के रंग तैयार किए। जिसके बाद उसमें आरारोट मिलाकर उसको गुलाल का रूप दिया गया। अब यह पूरे तरीके से गुलाल की तरह ही दिखाई देता है। वहीं आदित्य त्यागी के पास अब ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किए गए इस गुलाल की डिमांड भी आने लगी है। आदित्य त्यागी ने 15 से 20 किलो गुलाल तैयार कर बेच भी दिया है और आदित्य त्यागी के पास इस गुलाल की और भी डिमांड आ रही है।
PunjabKesari
आदित्य त्यागी बताते हैं की मार्केट में आने वाले केमिकल वाले गुलाल से इस गुलाल की कीमत भी काफी कम रखी गई है। वह मात्र ₹100 किलो इस आर्गेनिक गुलाल को बेच रहे हैं। किसान आदित्य त्यागी ने बात करते हुए बताया कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। आदित्य त्यागी के पास उनकी दो पोती रहती है जबकि बेटा जर्मनी में रहता है। तो होली का पर्व नजदीक है तो सोचा कि दोनों पोती भी होली खेलेंगी लेकिन जो मार्केट में रंग आ रहे हैं उनमें क्या कुछ है किसी को नहीं पता। ऑन रंगों को लगाने से स्क्रीन पर काफी नुकसान होता है साथ मुंह में चले जाने पर भी सेहत खराब हो जाती है। तो फिर उन्होंने सोचा कि क्यों ना उनके खेत में लगी ऑर्गेनिक सब्जियों से रंग को तैयार किया जाए। चुकंदर से लाल रंग बनाया, पालक से हरा रंग बनाया, केशु के फूल, चुकंदर और हल्दी मिलाकर पिला रंग बनाया। फिर आरारोट का बेस बनाकर गुलाल तैयार कर डाला।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तैयार किया गया यह गुलाल किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है चाहे इसको चेहरे पर लगाया जाए या फिर इसको अगर खा भी लिया जाए तब भी इसका कोई नुकसान नहीं है क्योंकि यह पूरे तरीके से ऑर्गेनिक है और इसमें खाने-पीने की चीजों का इस्तेमाल किया गया है। रंग बनाने के बाद उन्होंने अपने कुछ ग्रुप में इसके फोटोस डालें तो लोगों की डिमांड भी आने लगी। अभी तक आदित्य त्यागी 15 से 20 किलो गुलाल बेच चुके हैं वहीं मार्केट से सस्ते दाम पर इस गुलाल को लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। उनका कहना है कि उनको पैसे नहीं कमाने लेकिन उनको एक सुकून है कि वह लोगों को कुछ अच्छा दे रहे हैं जिससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। वहीं डिमांड के अनुसार वह और गुलाल तैयार भी कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!