इटावा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 18 श्रद्धालु घायल: पथरी वाले बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे, 5 की हालत गंभीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Apr, 2025 01:38 AM

high speed tractor trolley overturned in etawah 18 devotees injured

इटावा जसवंतनगर के लरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कीरतपुर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम जसोहन में पथरी वाले बाबा मंदिर में झंडा (नेजा) चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में...

Etawah News, (अरवीन): इटावा जसवंतनगर के लरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कीरतपुर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम जसोहन में पथरी वाले बाबा मंदिर में झंडा (नेजा) चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया। इनमें से पाँच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि श्रद्धालु आगरा जनपद के ग्राम कोकपुर जेतपुर कला थाना चित्रहाट आगरा से यमुना किनारे स्थित ग्राम जसोहन के पास स्थित पथरी वाले बाबा के मंदिर में झंडा चढ़ाने आए थे। पूजा-अर्चना के बाद वे शाम 7:00 बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही ट्रॉली ग्राम कीरतपुर थाना बलरई के पास पहुंची, चालक की लापरवाही के चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक शिवराज सिंह, निवासी ग्राम निर्वारिया कोकपुर शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार श्रद्धालु दबकर घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
PunjabKesari
दुर्घटना में शिवराज (46),  राजेश (45),  बिंटू (16), शिव (15), शालिग्राम (50), बालकिशन (50),  जीवाराम (40),रामबाबू (60), बदन सिंह (40),  सुभाष (55), वेद प्रकाश (55), चिरंजीलाल (60), अभिषेक (10), हिम्मत (35), अखिलेश (10), हाकिम (60),  राम खिलाड़ी (60), भागीरथ (70) निवासीगण ग्राम कूकापुर जैतपुर कला आगरा गंभीर घायल हो गए। जिनमें से पांच की चिंताजनक हालत देखते हुए बालकिशन, रामबाबू, हकीम, अभिषेक, सुभाष को डॉक्टरों ने सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।
PunjabKesari
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक बलरई बलराम मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर रामसहाय सिंह और नायब तहसीलदार नेहा सचान ने घायलों से मिलकर हालचाल जाना और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गुरुनारायन पुत्र रामदीन निवासी कोकपुर जो झंडा चढ़ाने आए थे। उन्होंने बताया कि नशे में गाड़ी चलाने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!