Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Mar, 2025 04:28 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल के नेता अमित चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना पास के ही एक सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रैक सूट पहने एक नौजवान रास्ते से आ रहा है। वह एक घर के सामने रुक जाता है।...
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल के नेता अमित चौधरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना पास के ही एक सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रैक सूट पहने एक नौजवान रास्ते से आ रहा है। वह एक घर के सामने रुक जाता है। चंद सेकेंड के बाद वह अचानक जमीन पर गिर जाता है। सीसीटीवी फुटेज में कई लोग घटना स्थल की ओर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने रालोद नेता को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अमित को नहीं थी कोई बीमारी
पूरा मामला बुलंदशहर खुर्जा क्षेत्र के गांव मदनपुर का है। यहां राष्ट्रीय लोकदल के नेता अमित चौधरी अपने परिवार के साथ रहते थे। हर रोज की तरह वह 20 मार्च की सुबह भी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे। जिसके बाद रालोद नेता नजदीकी गांव हबीबपुर में अपने मामा के प्लॉट पर पहुंचे। जहां उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वह बेसुध हो कर सिमेंटेड रोड पर गिर गए। उन्होंने खुद को एक दीवार से संभालने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और चंद सेकंड में ही उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक अमित को कोई बीमारी नहीं थी। दिल की बीमारी तो बिलकुल भी नहीं थी।