Edited By Ramkesh,Updated: 01 Feb, 2025 12:19 PM
जिले के सफदरगंज क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम मौलाबाद गांव के पास की है जब एक गाड़ी...
बाराबंकी: जिले के सफदरगंज क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम मौलाबाद गांव के पास की है जब एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। उसने बताया कि वाहन में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं सहित चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसने बताया कि बाकी घायलों का इलाज सिरौली गौसपुर स्थित संयुक्त अस्पताल में ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं सहित चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसने बताया कि बाकी घायलों का इलाज सिरौली गौसपुर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें:- अलीगढ़ में काटने के लिए लाया जा रहा था एक ट्रक पशु, टायर फटा...ट्रक पलटा और 20 पशुओं की मौत
हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में पशुओं से भरा ट्रक ओवर ब्रिज से नीचे गिर गया। जिसमें 20 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक में 80 भैंस और बछड़े लादे गए थे। यह घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के हातिसा पुल पर हुई है। दरअसल, एक ट्रक में 80 पशुओं को भरकर मध्यप्रदेश से अलीगड़ लाया जा रहा था। लेकिन ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही ट्रक का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर सामने आ रही ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक पुल से सीधे नीचे गिर गया।