UP लॉकडाउनः गरीबों पर मंड़राया रोजी-रोटी का संकट

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Mar, 2020 06:45 PM

up lockdown a crisis of livelihood on the poor

देश में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया। पीएम की इस अपील पर लोगों ने कोराना वायरस को हराने के लिए अपने आप को घरों में बंद कर...

बस्ती: देश में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया। पीएम की इस अपील पर लोगों ने कोराना वायरस को हराने के लिए अपने आप को घरों में बंद कर लिया है, सड़के सूनी पड़ी है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ कर सभी दुकाने बंद हैं। जिस तरह से लॉकडाउन को लोगों का समर्थन मिल रहा है उससे लग रहा है की कोरोना तो हारेगा, लेकिन इसका असर जिन गरीबों पर पड़ रहा है उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है।
PunjabKesari
बता दें कि दिहाड़ी मजदूरों पर लॉकडाउन का असर सबसे अधिक पड़ रहा है। रोज कमा कर खाने वालों के सामने दो जून की रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है।
PunjabKesari
एक दिहाड़ी मजदूर का कहना है कि उसके पास न तो जमीन है न ही कोई और काम रोज घर से मजदूरी का काम करने के लिए निकलते हैं उसी से परिवार का भरण-पोषण होता है। लेकिन अब बंदी की वजह से काम नहीं मिल रहा है। अगर इसी तरह से ज्यादा दिन तक बंदी चलेगी तो उन के सामने रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। परिवार को खिलाने के लिए लोगों से उधार लेना पड़ेगा।
PunjabKesari
वहीं एक रिक्शा चालक का कहना है कि बंदी की वजह से लोग सड़क पर नहीं निकल रहे हैं। इसकी वजह से उन के रिक्शों का पहिया थम गया है। उनके पास आजीविका चलाने का कोई अन्य साधन नहीं है न ही खेती बाड़ी है।
PunjabKesari
इसी क्रम में साइकिल बनाने वाले मिस्त्री का कहना है कि हम लोग रोज कमा कर खाते हैं बंदी की वजह से अब उन के परिवार के भरण-पोषण का संकट है। अगर बंदी ज्यादा दिनों तक चली तो भुखमरी के शिकार हो जाएंगे।
PunjabKesari
दुकानों पर ब्लैक मार्केटिंग का शुरू हुआ खेल
स्थानीय निवासी ने बताया कि एक तरह जहां इतनी कठिनाइयों के बाद भी लोग कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार के कंधों से कंधा मिला कर चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सब्जी और किराने की दुकानों पर ब्लैक मार्केटिंग का खेल शुरू हो गया है। लॉकडाउन के एलान के बाद सब्जियों और अन्य खाने-पीने के सामनों के दाम आसमान छूने लगे हैं। लोगों ने बड़े पैमाने पर सब्जियों और खाद्य पदार्थों को डम्प करना शुरू कर दिया। इसका असर आने वाले दिनों में गरीब लोगों पर पड़ेगा। मार्केट में सामान की आपूर्ति प्रभावित होगी, सामान मंहगे होंगे, जिसका खामियाजा गरीबों को उठाना पड़ेगा।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!