Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Mar, 2025 01:00 PM

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौलीमें एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा बुरी तरह घायल हो गए...
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौलीमें एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया, एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के सैयदराजा थाना के जेठमलपुर गांव स्थित काले खां मजार के पास हुआ। दरअसल, मुस्तफापुर गांव निवासी नौशाद अपने भतीजे सारे आलम के साथ आलमपुर जमानियां से घर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों काले खां मजार के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया।
परिजनों में मचा कोहराम
भतीजे सारे आलम की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया और शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई।