Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Mar, 2025 03:56 PM

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक व्यापारी का दो माह पहले कार से जा रहे कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और सुनसान जगह ले जाकर छोड़ने के नाम पर 10 लाख 50 हजार रुपए फिरौती की मांग की थी। जिसके ऐवज में बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों से फिरौती की रकम लेने...
Fatehpur News, (मोहम्मद यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक व्यापारी का दो माह पहले कार से जा रहे कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और सुनसान जगह ले जाकर छोड़ने के नाम पर 10 लाख 50 हजार रुपए फिरौती की मांग की थी। जिसके ऐवज में बदमाशों ने व्यापारी के परिजनों से फिरौती की रकम लेने के साथ साथ सोने की चैन अंगूठी व मोबाइल फोन लेकर छोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो माह बाद व्यापारी का अपरहण करने वाले 8 बदमाशों को गिरफ्तार करने मे बड़ी कामयाबी हासिल किया है।

वहीं बदमाशों के पास से करीब लाखों रुपए नकद, कार व अन्य सामान बरामद किया है। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जिले के हुसैनगज थाना क्षेत्र में कस्बे के अंदर संदीप गुप्ता पुत्र स्व- कृष्ण चन्द्र गुप्ता निवासी लखनऊ बाईपास सदर कोतवाली कॉपी, किताब, जूता चप्पल के थोक सामान बेचने का काम करते है। जिनका अपहरण 31 दिसंबर 2024 को कुछ बदमाशों ने कर लिया था। सुनसान जगह पर ले जाकर डरा धमका कर फिरौती के रूप में ढाई घंटे के अंदर 10 लाख 50 हजार रुपए नकद और एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी व मोबाइल फोन लेकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया गया था।

टीम को 12 मार्च के दिन सूचना मिली कि व्यापारी के अपहरण करने वाले आरोपी गौशाला रोड हड़िया सलेमाबाद से कही जाने के लिए खड़े है। जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी करते हुए मौके से 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 7 लाख रुपए नकद, एक सोने की अंगूठी, तीन तमंचा, 6 कारतूस, दो बाइक को बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि यह वारदात पेशेवर अपराधियों की नहीं है, बल्कि मौज-मस्ती, ऐशो आराम की चाहत के लिए की गई है। आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, सभी जल्द ही पैसा कमाकर अमीर बनने की फिराख में ऐसा किया।