'इनका तो रोज का ड्रामा है, गाड़ी चढ़ाकर मार डालो, तभी सुधरेंगे...' आरोपियों ने ये कहते हुए सिपाही को रौंदा

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 May, 2025 01:32 PM

this is their daily drama kill them by driving over them

जौनपुर: जौनपुर जिले में गौ तस्करों के पिकअप वाहन से कुचले जाने पर हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने एक मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को मार गिराया जबकि उसके दो साथियों के पैरों में गोली लगी...

जौनपुर: जौनपुर जिले में गौ तस्करों के पिकअप वाहन से कुचले जाने पर हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने एक मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को मार गिराया जबकि उसके दो साथियों के पैरों में गोली लगी। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपियों ने यह कहते हुए पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी कि इनका तो रोज का ड्रामा है। गाड़ी चढ़ा कर मार दो। फिर ही सुधरेंगे।

डीजीपी ने दी जानकारी 
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, जौनपुर जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत चंदवक थाने प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्य प्रकाश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार की रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर जा कर रहे थे, तभी कई गौ तस्कर एक पिकअप में सवार होकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे। पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने अपना वाहन पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की और इस दौरान पिकअप वाहन में सवार लोग हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह को टक्कर मारते हुए वाराणसी की तरफ भागने लगे। इस घटना के बाद पुलिस बल सक्रिय हो गया और जिले की एसओजी टीम ने पिकअप का पीछा किया। इस बीच, गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को वाराणसी ट्रामा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
PunjabKesari

पुलिस पर जान से मारने की नियत में चलाई गोलियां 
पुलिस ने इस मामले में चंदवक थाने में पिकअप वाहन और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उधर, पुलिस ने पिकअप और गौ तस्करों की तलाश में वाराणसी के चोलापुर थानांतर्गत ताला बेला गांव पहुंचे, जहां पर गौ तस्कर पिकअप वाहन को छोड़कर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चंदवक की तरफ भागने लगे। पुलिस के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर बैठे गौ तस्करों ने चंदवक थाने की टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई तो पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इस दौरान जौनपुर के मुथरापुर कोटवा के रहने वाले सलमान के सीने में गोली लगने के बाद सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) ले जाया गया। सीएचसी के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे जौनपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। 

PunjabKesari

हरकत में आ गई पुलिस 
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस हरकत में आ गई। केराकत सर्किल में 59 पशु तस्कर चिन्हित हैं, अब इन पशु तस्करों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। केराकत थाने में 27 पशु तस्कर चिन्हित हैं लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई। जलालपुर थाने में 16 पशु तस्करों में से पांच को जेल भेजा जा चुका है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!