Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Jan, 2025 07:13 PM
गदर फिल्म के तारा सिंह और बजरंगी भाईजान मूवी के बजरंगी की तरह अलीगढ़ का बादल बाबू भी पाकिस्तानी महिला के प्यार में सरहद पार कर गया। दिसंबर में बादल बाबू की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद से वह जेल में ही है। बादल बाबू 24 जनवरी को पाकिस्तान की कोर्ट में...
अलीगढ़: गदर फिल्म के तारा सिंह और बजरंगी भाईजान मूवी के बजरंगी की तरह अलीगढ़ का बादल बाबू भी पाकिस्तानी महिला के प्यार में सरहद पार कर गया। दिसंबर में बादल बाबू की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद से वह जेल में ही है। बादल बाबू 24 जनवरी को पाकिस्तान की कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन चार्जशीट नहीं पहुंचने के कारण उसकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते उसे जमानत नहीं मिली। उसे फिर से जेल में डाल दिया गया। अगली सुनवाई फरवरी की डेट फरवरी की दी गई है।
सरहद पारकर दुश्मन मुल्क पहुंचा बादल मां को वीडियो कॉल पर देखते ही फफककर रो पड़ा। उसने कहा कि पापा, वो लड़की बहुत परेशान थी... इसलिए मैं पाकिस्तान चला आया। अब मैं यहां इस्लाम कबूल कर रहा हूं। मैं लौटकर आऊं या न आऊं पर आप परेशान मत होना। वहीं बादल के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि अधिवक्ता फियाज रामाय से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। इस दौरान कुछ देर के लिए बादल भावुक हुआ लेकिन इसके बाद उसने खुद को संभाला और हंसता रहा। बादल के पिता कृपाल सिंह ने यह भी बताया कि पाकिस्तान निवासी सना रानी और उसकी मां के कहने पर बादल पाकिस्तान चला गया और फंस गया।
बादल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन जिले के माउंग गांव निवासी सना के प्यार में सरहद पार कर गया था। सरहद पार कर जब बादल प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो उसने शादी से इनकार कर दिया। फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार के बाद बादल बिना वीजा और पासपोर्ट के पाकिस्तान जा पहुंचा था। जहां पाकिस्तान पुलिस ने उसे पकड़ कर अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया। इश्क के चक्कर में बाबू लंबा फंस गया है।