mahakumb

हैवानित की हद: प्रेम प्रसंग में युवक का रेता गला, फिर काटा प्राइवेट पार्ट, शव को देखकर पुलिस के उड़े होश

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jan, 2025 02:51 PM

limit of brutality young man s throat slit in love affair

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर कस्बे के निवासी 28 वर्षीय युवक की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग की वजह से गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसके गुप्तांगों को क्षत-विक्षत कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुजम्मिल का शव बुधवार को बरेली...

बरेली: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बीसलपुर कस्बे के निवासी 28 वर्षीय युवक की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग की वजह से गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसके गुप्तांगों को क्षत-विक्षत कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुजम्मिल का शव बुधवार को बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरकापुर में एक नहर के पास बंधा हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

झाड़ियों से मिला था मुजम्मिल का क्षत-विक्षत शव
बरेली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (तृतीय) देवेंद्र कुमार ने बताया, ‘‘बीसलपुर से लापता हुए मुजम्मिल का शव बीसलपुर और इज्जतनगर पुलिस ने संयुक्त अभियान के बाद बरामद कर लिया। बीसलपुर में दर्ज गुमशुदगी की प्राथमिकी को हत्या के मामले में बदल दिया गया है और आगे की जांच बीसलपुर पुलिस करेगी।'' इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बुधवार को बरकापुर गांव में नहर के पास एक शव के बारे में सूचना मिली। उन्होंने बताया, ‘‘हमारी टीम ने नहर के पास झाड़ियों से मुजम्मिल का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि गला रेतकर उसकी हत्या की गई और उसके गुप्तांग भी क्षत-विक्षत थे।'

दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया 
बीसलपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक ने बताया कि शव और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया, ‘‘पीलीभीत के रिछौला गांव के दो संदिग्ध अरहान और उसके दोस्त गुड्डू को हिरासत में लिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या, संदिग्धों के परिवार की एक महिला के साथ मुजम्मिल के कथित प्रेम प्रसंग के कारण शुरू हुई रंजिश का नतीजा है।'' मुजम्मिल के पिता शमसुद्दीन के मुताबिक उनका बेटा एक मोबाइल टावर कंपनी में काम करता था और मंगलवार सुबह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

अरहान और गुड्डू ने हत्या की बात कबूली
शमसुद्दीन ने आरोप लगाया, ‘‘जब हमने उसे कॉल करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद था। हमने बीसलपुर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। मुजम्मिल का कुछ लोगों के साथ झगड़ा था और मुझे संदेह है कि वे ही उसकी हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।'' बीसलपुर पुलिस के निरीक्षक (अपराध) विनोद कुमार शर्मा ने खुलासा किया, ‘‘अरहान और गुड्डू ने हत्या की बात कबूल कर ली है। मुजम्मिल का कथित तौर पर अरहान के परिवार की एक महिला से प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था।'' शर्मा ने कहा, ‘‘बदला लेने के लिए संदिग्धों ने बीसलपुर इलाके में मुजम्मिल की हत्या की, उसके शव को बांधकर कार में बरेली ले गए और वहां फेंक दिया।'' पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!