Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Mar, 2025 09:38 PM

गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में एक घर के अंदर एक वृद्ध की नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी भी खगाले गए इसके बाद पुलिस को कोई सुराग हाथ...
Ghaziabad News, (संजय मित्तल): गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में एक घर के अंदर एक वृद्ध की नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी भी खगाले गए इसके बाद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने घर में मौजूद किराएदार से भी पूछताछ की जब पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने घर में ही मौजूद मृतक की बहू से पूछताछ की।

दरअसल, मृतक की बहू के पति का देहांत कोरोना काल में हो गया था इसके बाद मृतक के साथ उसकी बहू व बच्चे और उसके किराएदार अपने परिवार के साथ रह रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर बहू ने बताया कि उसने ही लकड़ी के बैट से पीट-पीट कर अपने ससुर की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने बताया कि वह बैट से पीट कर अपने ससुर को अपने से दूर हटा रही थी क्योंकि उसका ससुर उस पर गलत निगाह रखता था और उसके साथ कई बार पहले भी जबरदस्ती कर चुका था। अब ऐसे में बीती रात भी उसने जबरदस्ती की थी जिसके बाद पास में रखे लकड़ी के बैट से उसे अपने ससुर को छुड़ाने की नीयत से मारा लेकिन वह नहीं जानती थी कि उनकी मौत हो जाएगी।
आरोपी महिला गिरफ्तार
आरोपी महिला ने बताया कि पहले भी वह मेरे साथ जबरदस्ती कर चुके हैं जिसकी शिकायत मैंने कई बार थाने में जाकर की थी लेकिन पुलिस ने घरेलू झगड़ा कहकर मुझे वापस भेज दिया। अब हद हो गई थी वह मुझे लगातार परेशान कर रहे थे। बीती रात भी उन्होंने ऐसा किया तो मैं पास में पड़े लकड़ी के डंडे से उनको हटाने का प्रयास किया जो कि ज्यादा जोर से लगने के कारण उनकी मौत हो गई। आरोपी बहू ने बताया कि उनके कई औरतों से अवैध संबंध है इसी वजह से उसने सोचा कि शव को वह वहीं पर छोड़ देती है जिससे कि कोई सोचेगा कि इतनी औरतों से संबंध रखने वाले वृद्धि की उसी के घर में घुसकर किसी ने हत्या कर दी होगी, लेकिन पुलिस ने इस घटना का चंद्र घंटे में खुलासा कर दिया। फिलहाल आरोपी महिला को जेल भेजा जा रहा है।