Edited By Imran,Updated: 02 Apr, 2025 02:15 PM

Srinagar by Train: गर्मियों की छुट्टियों में तपीश और चिलचिलाती लूह से राहत के लिए अक्सर लोग पहाड़ों की तरफ रूख करते हैं। इसी बीच अगर आप धरती के स्वर्ग यानि कश्मीर जाना चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय रेलवे ने एक खास पहल की है। दरअसल, अब गोरखपुर से लेकर...
Srinagar by Train: गर्मियों की छुट्टियों में तपीश और चिलचिलाती लूह से राहत के लिए अक्सर लोग पहाड़ों की तरफ रूख करते हैं। इसी बीच अगर आप धरती के स्वर्ग यानि कश्मीर जाना चाहते हैं तो आपके लिए भारतीय रेलवे ने एक खास पहल की है। दरअसल, अब गोरखपुर से लेकर श्रीनगर की राह बेहद आसान हो जाएगी।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा चिनाव नदी पर बने रेलवे ब्रिज को सीआरएस यानी कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की हरी झंडी मिल गई है। इससे पूर्वोत्तर रेलवे ने श्रीनगर तक सीधी ट्रेन चलाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे की योजना बिहार के छपरा से कटरा तक जाने वाली टीओडी ट्रेन को ही श्रीनगर तक चलाने का है। इस प्रस्ताव को बोर्ड को भेज दिया गया है। बोर्ड से अनुमति मिलते ही यह ट्रेन चलाई जाएगी।
10 से 12 घंटे तक की बचत होगी वर्तमान समय में गोरखपुर से जम्मू तक दो ट्रेनें चलाई जा रही हैं। गोरखपुर से जम्मू तक ट्रेन यात्रा में 21 से 24 घंटे तक का समय लगा जाता हैं। वहां से सड़क मार्ग से श्री नगर जाने में 11 घंटे लग जाते हैं। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद यात्री गोरखपुर से सीधे श्री नगर तक 25 से 26 घंटे में पहुंच जाएंगे। 10 से 12 घंटे तक की बचत होगी।