Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Mar, 2025 03:30 PM

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर नरसेना थानाक्षेत्र में चार साल की बच्ची के साथ कथित रूप से 80 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया है...
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर नरसेना थानाक्षेत्र में चार साल की बच्ची के साथ कथित रूप से 80 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया है। इस घटना की जानकारी होने पर बच्ची के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति की चार साल की पोती शनिवार शाम छत पर खेलते हुए लापता हो गई थी। तलाशी के दौरान पड़ोस में रहने वाले सागर (80) नामक व्यक्ति के घर से बच्ची के रोने की आवाज आई। जैसे ही बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सागर को उसके (बच्ची के) साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया गया है।
अस्पताल में भर्ती मासूम
बच्ची के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रसाद के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछ्ताछ की गई तथा उसे अब विधिक कार्रवाई के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।