झूठी है जौनपुर में कब्रिस्तान में शिवलिंग मिलने की अफवाह, पुलिस बोली- यहां 15 साल से होती है पूजा अर्चना
Edited By Ramkesh,Updated: 22 Dec, 2024 09:13 AM
जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान के पास शिवलिंग मिलने की अफवाह के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि...
जौनपुर: जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान के पास शिवलिंग मिलने की अफवाह के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला में एक शिवलिंग मिलने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।
पुलिस बोली पहले से होती थी पूजा
उन्होंने बताया कि वहां पहले से मंदिर है और प्रतिदिन पूजा पाठ हो रहा है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह व शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिसबल तैनात
वहीं, इस मामले में स्थानीय सभासद अशफाक मंसूरी ने कहा, “यहां कभी कोई विवाद नहीं रहा है। यह मंदिर लगभग 15 साल से है और यहां पूजा अर्चना हो रही है।” मंसूरी ने कहा, “आज अचानक किसी ने कुछ अफवाह उड़ा दी है, जिसके बाद यहां पुलिस बल तैनात किया गया, जबकि कोई विवाद नहीं है। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलजुल कर रहते हैं। यहां पर पूजा भी की जाती है।”
Related Story
अटाला मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश, हिंदू पक्ष की बड़ी जीत...पूजा-अर्चना के लिए इजाजत की मांग
संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर में आज हुई हनुमान जी की आरती, श्रद्धालुओं ने किया पूजा पाठ
Bijnor News: कब्रिस्तान में सफाई कर रहे थे मजदूर, तभी निकला कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
जौनपुर की 'अटाला मस्जिद' पर भी मंदिर का दावा, इलाहाबाद हाई कोर्ट में 9 दिसंबर को होगी सुनवाई
संभल में मिला एक और मंदिर, अतिक्रमण हटाते हुए पड़ी पुलिस की नजर
पारदर्शिता के साथ युवाओं को मिल रही है सरकारी नौकरी, विधानसभा में बोले सीएम योगी
Bulandshahr News: दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने घटना के 6 घंटे बाद आरोपी को मुठभेड़ में...
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन; पत्नी, सास और साला गिरफ्तार
कातिल रिश्ते : बदले की भावना में जीजा ने खेला खूनी खेल, साले को उतारा मौत के घाट, पुलिस हिरासत में...
हत्या का आरोपी 32 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे: साधु के वेश में हरियाणा में रह रहा था आरोपी