Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Jan, 2025 04:08 PM
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां शादी के नाम पर एक युवक के साथ डेढ़ लाख की डील की गई। रात की दुल्हनिया शादी करके जब अपने ससुराल आई तो सबको चकमा देकर वह सोने, चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर किसी की बाइक पर बैठकर...
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां शादी के नाम पर एक युवक के साथ डेढ़ लाख की डील की गई। रात की दुल्हनिया शादी करके जब अपने ससुराल आई तो सबको चकमा देकर वह सोने, चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर किसी की बाइक पर बैठकर फुर्र हो गई और दुल्हा अपना माथा पीटता रह गया।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला जिले के उसावां थाना क्षेत्र का है। बीती 17 जनवरी क्षेत्र के एक गांव निवासी रमनपाल की मुलाकात अचानक एक लड़की और उसकी कथित मां से हुई। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो बात शादी तक पहुंच गई। जिसके बाद कथित मां ने शादी के नाम पर डेढ़ लाख की रकम ली। फिर शाहजहांपुर के पटना मंदिर में शादी की रस्म और रिवाजें पूरी की गईं। शादी के बाद दुल्हन और उसकी कथित मां रमनपाल के घर आ गईं। रात में दूल्हा पक्ष के लोगों को चकमा देकर दुल्हन सोने, चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर फरार हो गई। जबकि दुल्हन की कथित मां भागने की कोशिश करते वक्त पकड़ी गई।
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
बता दें दुल्हन की कथित मां पकड़े जाने के बाद उसे अपनी बहन की बेटी बताने लगी। इसके बाद रमनपाल ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए छानबीन में जुटी हुई है। दुल्हन और पकड़ी गई महिला कहां की रहने वाली हैं। क्या ये मिलकर कोई संगठित गिरोह चलाती हैं। इससे पूर्व इन महिलाओं ने ऐसी कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है। इन सबका पता पुलिस लगा रही है।