कोर्ट रूम में वकील बना बंदर! कभी कुर्सी...कभी जज साहब के डायस पर, खूब किया मनमानी

Edited By Imran,Updated: 05 Jan, 2025 12:38 PM

the monkey acted arbitrarily for an hour in the court room

कचहरी के स्पेशल जज एससीएसटी की अदालत में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बंदर कोर्ट रूम में घुसकर जमकर अपनी मनमानी की। कोर्ट रूम में कभी टेबल पर वकील साहब के बैग के ऊपर बैठकर बैग को खोलने की कोशिश बंदर करता रहा तो कभी उसी कोर्ट के सहायक अधिशासी अधिवक्ता...

वाराणसी: कचहरी के स्पेशल जज एससीएसटी की अदालत में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बंदर कोर्ट रूम में घुसकर जमकर अपनी मनमानी की। कोर्ट रूम में कभी टेबल पर वकील साहब के बैग के ऊपर बैठकर बैग को खोलने की कोशिश बंदर करता रहा तो कभी उसी कोर्ट के सहायक अधिशासी अधिवक्ता की कुर्सी पर भी 1 घंटे तक डटा रहा।
PunjabKesari
बंदर की इस हिमाकत का किसी ने भी विरोध नहीं किया। जबकि वीडियो में साथ तौर पर देखा जा सकता है कि तमाम पुलिसकर्मी दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी बंदर को भगाने की जहमत नहीं उठाई। इसकी वजह से लगभग 1 घंटे तक कोर्ट रूम में अफरातफरी का माहौल था। इसी दौरान बंदर जज साहब की डायस पर भी जाकर बैठ गया। हालांकि उस दौरान जज साहब मौजूद नही थे।
PunjabKesari
वाराणसी कोर्ट की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगी और चर्चाओं का भी बाजार गर्म हो गया। लगभग 1 घंटे तक मन भर जाने के बाद और लोगों के द्वारा थोड़ी हिम्मत दिखाए जाने पर बंदर ने कोर्ट रूम से जाने में ही अपनी भलाई समझी।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!