Edited By Imran,Updated: 05 Jan, 2025 12:38 PM
कचहरी के स्पेशल जज एससीएसटी की अदालत में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बंदर कोर्ट रूम में घुसकर जमकर अपनी मनमानी की। कोर्ट रूम में कभी टेबल पर वकील साहब के बैग के ऊपर बैठकर बैग को खोलने की कोशिश बंदर करता रहा तो कभी उसी कोर्ट के सहायक अधिशासी अधिवक्ता...
वाराणसी: कचहरी के स्पेशल जज एससीएसटी की अदालत में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बंदर कोर्ट रूम में घुसकर जमकर अपनी मनमानी की। कोर्ट रूम में कभी टेबल पर वकील साहब के बैग के ऊपर बैठकर बैग को खोलने की कोशिश बंदर करता रहा तो कभी उसी कोर्ट के सहायक अधिशासी अधिवक्ता की कुर्सी पर भी 1 घंटे तक डटा रहा।
बंदर की इस हिमाकत का किसी ने भी विरोध नहीं किया। जबकि वीडियो में साथ तौर पर देखा जा सकता है कि तमाम पुलिसकर्मी दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी बंदर को भगाने की जहमत नहीं उठाई। इसकी वजह से लगभग 1 घंटे तक कोर्ट रूम में अफरातफरी का माहौल था। इसी दौरान बंदर जज साहब की डायस पर भी जाकर बैठ गया। हालांकि उस दौरान जज साहब मौजूद नही थे।
वाराणसी कोर्ट की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगी और चर्चाओं का भी बाजार गर्म हो गया। लगभग 1 घंटे तक मन भर जाने के बाद और लोगों के द्वारा थोड़ी हिम्मत दिखाए जाने पर बंदर ने कोर्ट रूम से जाने में ही अपनी भलाई समझी।