Lucknow News: मलिहाबाद में जघन्य हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अपरहण के बाद महिला की हत्याकर आम के बाग में फेंका था शव

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Mar, 2025 11:03 PM

the main accused of the heinous murder in malihabad was killed in a encounter

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मलिहाबाद में दो दिन पहले हुए जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। 1 लाख के इनामी अभियुक्त अजय को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Lucknow News, (सत्या सिंह): उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मलिहाबाद में दो दिन पहले हुए जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। 1 लाख के इनामी अभियुक्त अजय को पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
PunjabKesari
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व 32 साल की महिला को आलमबाग से ई-रिक्शा के जरिए लाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर स्थित आम के बाग में उतारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। एक आरोपी दिनेश को पुलिस ने दोपहर में ही गिरफ्तार कर लिया था। कड़ी मशक्कत और निरंतर प्रयासों के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब उसने आरोपी को ट्रैक कर मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना भी की जा रही है। इतना ही नहीं आरोपी पर पहले से 23 गंभीर मुकदमे दर्ज थे और वह पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका था।
PunjabKesari
बता दें कि मलिहाबाद के देवा रेटोरेंट के आस-पास पुलिस ने आरोपी को घेरा तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में आरोपी पर गोली चलाई, गोली लगने के कारण आरोपी घायल हो गया। फिर घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
PunjabKesari
वहीं लापरवाही के मामले दोषी पाए जाने के बाद 7 पुलिस कर्मियों पर भी गाज गिरी थी। लखनऊ में 32 साल की महिला की हत्या कर लाश को बैग में पैक कर आम के बाग में फेंकने के मामले आलमबाग थाने के थाना अध्यक्ष, आलमबाग चौकी प्रभारी, बस स्टैंड पर तैनात 2 पुलिस कर्मी, पीआरवी  कमांडर और कॉन्स्टेबल सहित 7 को पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!