'हर बूथ पर खिलेगा विकास और राष्ट्रवाद का कमल' अलीगढ़ में सपा पर गरजे सीएम योगी

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Nov, 2024 03:38 PM

the lotus of development and nationalism will bloom at every booth

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए सीएम योगी इन दिनों प्रचार की कमान संभाल रखी है इसकी कड़ी में आज जनपद अलीगढ़ की खैर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित...

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए सीएम योगी इन दिनों प्रचार की कमान संभाल रखी है इसकी कड़ी में आज जनपद अलीगढ़ की खैर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा पर बारी बारी से जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के  एमडी, एमएस की 50 प्रतिशत सीट मुसलमानों को आरक्षित होती है। एससी एसटी को अरक्षण नहीं मिलता है। ऐसा नहीं चलेगा। क्योंकि यह विश्वविद्यालय सरकार के पैसे से चलता है। योगी ने कहा कि मैं आप लोगों से यह अपील करता हूं कि आप बटें थे तो कटे थे, लेकिन जब एक रहोंगे तो नेक रहेगें। इस दौरान सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की लोगों से अपील की। 

 पुलिस भर्ती के परिणाम जल्द जारी करेगी सरकार 
वहीं मुजफ्फरनगर/मुरादाबाद/गाजियाबाद में सीएम योगी ने कल चुनावी रैली को  संबांधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत तक 60, 200 पुलिस भर्ती के परिणाम आने वाले हैं। पहले शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर आदि जनपदों के नौजवान उपेक्षित होते थे, अब वे बिना भेदभाव सरकारी नौकरियों में भर्ती होते हैं। जब युवा पास होंगे तो सपाइयों के चेहरे फीके पड़ जाएंगे। पहले भर्ती में सैफई की सूची होती थी, अब मेरिट के आधार पर सूची निकलती है।

370 बहाल करने का प्रस्ताव पास कर रही जम्मू-कश्मीर सरकार 
नौकरियों में 20 फीसदी बेटियां होंगी, जब सपाई छेड़छाड़ करेंगे तो बेटियां घूसा, जूता-लात मारेंगी। यूपी सरकार एशियन, कॉमनवेल्थ, ओलंपिक व विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वालों को पैसा व नौकरी देती है। मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय बन रहा है। यूपी के खिलाड़यिों को अब यूरोप नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वहां की सुविधा मेरठ व मुजफ्फरनगर में ही मिलेगी। योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत'बन रहा है तो इंडी गठबंधन देश को विभाजन की तरफ ले जा रहा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रस्ताव को देखा है कि फिर से 370 बहाल करेंगे।

पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू-कश्मीर चुप क्यों‍?
आखिर इस प्रस्ताव पर कांग्रेस व सपा का मुंह क्यों बंद है। फलीस्तीन और पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग जम्मू-कश्मीर के नाम पर चुप क्यों बैठे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हमारे आदर्श चौधरी चरण सिंह, धन सिंह कोतवाल व मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले महापुरुष व शहीद जवान हैं।  उन्होंने कहा कि सपा के समय में जो मुजफ्फरनगर दंगों की आंच में झुलस रहा था, वह अब गन्ने की मिठास पहुंचा रहा मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर दंगे की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था।

दंगाइयों को अपने आवास सम्मानित करते हैं सपा मुखिया 
सपा के तब और अब के मुखिया दंगाइयों को अपने आवास पर सम्मानित कर रहे थे। जो मुजफ्फरनगर दंगों की आंच को झेलते -झेलते झुलस रहा था, आज वह गन्ने की मिठास को दुनिया में पहुंचा रहा है। 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे में हथियारों के जखीरे बरामद हुए थे। उन जखीरों को हम तबाह करेंगे। सीएम ने अपील की कि दंगा के सरगनाओं को सबक सिखाने व उनके बारूद पर हैंडपंप का पानी डालने के लिए मिथिलेश पाल को जिताना है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!