Edited By Imran,Updated: 29 Dec, 2024 01:22 PM
यूपी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी आए दिन अपने कारनामों से पूरे महकमे को फजीहत कराते रहते हैं। प्रदेश के चंदौली जिले से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि पूरे पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
चंदौली: यूपी पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी आए दिन अपने कारनामों से पूरे महकमे को फजीहत कराते रहते हैं। प्रदेश के चंदौली जिले से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि पूरे पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल, जिनके कंधों पर बाल श्रम पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी है, वहीं इसे बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। इसकी बानगी शनिवार को बलुआ तिराहा पुलिस पिकेट पर देखने को मिली। एक नाबालिग बच्ची भिक्षाटन करते हुए पिकेट पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पिकेट में मौजूद हेड कांस्टेबल से उसने कुछ पैसों की मांग की। इस पर पुलिसकर्मी बच्ची को डांटने लगा। इतना ही बच्ची से उसने पुलिस पिकेट बूथ में झाडू लगवाया। पुलिस का यह रूप देखकर राहगीर तरह-तरह की चर्चा करते रहे। बलुआ इंस्पेक्टर डा. आशीष मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।