ससुर संग चल रहा था बहु का प्रेम-प्रसंग; दो बच्चों को लेकर भागी, अब दर-दर भटक रहा पति

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 May, 2025 10:51 AM

the daughter in law was having an affair with her father in law

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई...

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई है। महिला अपने पीछे पति और बेटे को छोड़ गई, जबकि साथ में दो बेटियों, लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर निकल गई। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

पत्नी को ढूंढ़ने पर 20 हज़ार रुपये का इनामः पति 
पीड़ित पति जितेंद्र कुमार, जो पेशे से कार चालक हैं, उसने बताया कि उसकी शादी 2014 में हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़कियां और एक बेटा है। आगे बताया कि 3 अप्रैल को वह काम के सिलसिले में कानपुर गया था। वापस लौटने पर घर से पत्नी और दोनों बेटियां गायब मिलीं। पड़ताल करने पर सामने आया कि पत्नी अपने चचिया ससुर के साथ भाग गई है। महिला अपने साथ चार सोने की अंगूठियां, एक हार, मंगलसूत्र और 50,000 रुपये नकद भी ले गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उसने अपने छोटे बेटे को घर पर ही छोड़ दिया।

PunjabKesari 

पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा पति 
पति जितेंद्र कुमार अब पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने उसकी जानकारी देने वाले को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। जितेंद्र कुमार का आरोप है कि एक महीने से वह थाना और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शुरुआत में पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। बाद में उनकी तहरीर बदलकर सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। वहीं, ऊसराहार थाना प्रभारी का कहना है कि फरार महिला और उसके ससुर की तलाश में टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा। हालांकि, पीड़ित परिवार को अब तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!