Edited By Pooja Gill,Updated: 15 May, 2025 12:07 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज के पटियाली के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक 20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसे अकेला पाकर गोली मार दी, सड़क किनारे...
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज के पटियाली के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक 20 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसे अकेला पाकर गोली मार दी, सड़क किनारे उसका शव मिला। शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। पुलिस को जानकारी दी गई। पुसिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू की है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गोली मारकर की हत्या
बताया जा रहा है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई है। उसके परिजनों ने युवती के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। युवती के पिता हरिश्याम, भाई संतोष, प्रदीप व चचेरे भाई विजेंद्र को नामजद किया। आरोपियों ने हत्या से पहले युवक को फोन करके बुलाया था। इसके बाद उन्होंने फोन कर धमकी भी दी थी कि उसे पकड़ लिया है और उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दो साल से था प्रेम-संबंध
जानकारी के मुताबिक, नरदोली गांव के निवासी अंकुर का पड़ोस के गांव की एक युवती से दो साल से प्रेम संबंध था। लगभग एक साल पहले युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उनका विवाद शुरू हो गया। इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई। युवक खेत की रखवाली के लिए रात को अपने घर से निकला था। जब सुबह भी वो घर नहीं आया तो परेशान होकर घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान अंकुर का समान सभी को अलग-अलग जगह पर मिला। तभी उन्हें गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। आशंका के चलते परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और अपने भाई का शव देखकर स्तब्ध रह गए। उसे गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। लेकिन, उसके चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट आई! पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।