उन्नाव: LPG गैस संयंत्र में लगी आग पर पाया गया काबू, 3 मजदूर झुलसे

Edited By Deepika Rajput,Updated: 12 Sep, 2019 02:58 PM

tank cracked at hindustan petroleum plant

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उस वक्त भगदड़ मच गई जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में टैंक फट गया। इस दौरान वहां काम कर रहे 3 मजदूर झुलस गए। वहीं 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। अब स्थिति सामान्य हो गई है।

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उस वक्त भगदड़ मच गई जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट में टैंक फट गया। इस दौरान वहां काम कर रहे 3 मजदूर झुलस गए। वहीं 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। अब स्थिति सामान्य हो गई है।
PunjabKesari
बता दें कि यह संयंत्र उन्नाव कोतवाली इलाके में दही चौकी क्षेत्र में स्थित है। आग सुबह करीब साढ़े दस बजे लगी थी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी देवेन्‍द्र कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा सहित जिले के अन्‍य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने आसपास की फैक्ट्रियों को बंद कराने के साथ ही एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को खाली करा लिया। इस बीच, लगातार लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए जाते रहे। दमकल कर्मियों और संयंत्र के प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेवा लाल ने बताया कि एचपी गैस रीफिलिंग संयंत्र में लगी आग की चपेट में आने से झुलसे सुभाषचंद्र (52), मोहम्मद गुफरान (28) और मोहम्मद आसिफ (22) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का जिला अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है।
PunjabKesariसंयंत्र से मिली जानकारी के अनुसार, टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद आग लगी थी। आग लगने के कारण लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर और कानपुर जाने वाली गाड़ियों को सोनिक और अजगैन स्टेशन पर रोका गया, लेकिन अब आग पर काबू पा लिए जाने के बाद यातायात को खोल दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!