Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Apr, 2024 11:29 AM
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे है और अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे है। इसी बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी कन्नौज...
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे है और अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे है। इसी बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी कन्नौज सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से आलोक कुमार वर्मा को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स से इस बात की जानकारी मिली है। पार्टी द्वारा पोस्ट डाली गई जिसमें लिखा, ''राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी लोकसभा क्षेत्र-42, कन्नौज से आलोक कुमार वर्मा पुत्र रामबख्स वर्मा पूर्व सांसद को प्रत्याशी घोषित करती है।''
बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को टिकट देकर मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने कल यानी सोमवार को कन्नौज सीट से प्रत्याशियों का ऐलान किया था। अखिलेश यादव ने कन्नौज से अपने परिवार के सदस्य और लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने आलोक कुमार वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ेंः हनुमान जयंती पर CM योगी ने की हनुमत महाप्रभु की आराधना, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं; बच्चों को किया दुलार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सुखदायक और शोक नाशक श्री हनुमान महाप्रभु की विधि विधान से आराधना की। उन्होंने सभी नागरिकों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन के लिए प्रभु हनुमान से प्रार्थना की।
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: 26 अप्रैल को दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर होगा मुकाबला, दांव पर है 91 उम्मीदवारों की किस्मत
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो चुके है। अब सभी राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही है। पार्टियों के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे है। सभी दल लोकसभा चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।