कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के प्रयास में शामिल दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई: भाजपा

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Sep, 2024 06:51 PM

strict action will be taken against the culprits involved bjp

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने के कथित प्रयास को ‘चिंता का विषय' करार देते हुए सोमवार को कहा कि सरकार इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता...

कानपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पटरी से उतारने के कथित प्रयास को ‘चिंता का विषय' करार देते हुए सोमवार को कहा कि सरकार इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत इतना सक्षम है कि वह साजिश रचने वालों को नष्ट कर सकता है और उन्हें खत्म कर सकता है।''

कुछ लोग सत्ता के लालच में देश को दंगे में झोंकना चाहते हैं
उन्होंने कहा, ‘‘यह चिंता का विषय है कि कुछ लोग और संगठन, सत्ता के लालच में देश को दंगे और अराजकता का गवाह बनते देखना चाहते हैं। इस तरह के कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।'' कानपुर जिले में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। अज्ञात लोगों ने प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने पटरी पर रसोई गैस सिलिंडर रख दिया जिसे देखकर चालक ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाए और सिलिंडर उससे टकराकर दूर जा गिरा।

जांच के लिए पांच टीमें गठित
रेलवे ने इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में पांच टीमें गठित की गयी हैं। घटना में आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका के मद्देनजर आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने भी मामले की अलग से जांच शुरू की है। इस घटना पर भाजपा नेता ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के अन्य घटकों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं लेकिन खुले में नफरत का बाजार खोलते हैं, उन्हें यह भी सोचना होगा कि वे विभाजनकारी ताकतों के साथ क्यों खड़े हैं।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!