Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Aug, 2023 11:05 AM

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की फील्ड इकाई ने रंगदारी मांगने के मामले में काफी समय से फरार और आईएस गैंग 227 के सक्रिय सदस्य जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को सोमवार को राजस्थान के अजमेर से...
प्रयागराज: विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की फील्ड इकाई ने रंगदारी मांगने के मामले में काफी समय से फरार और आईएस गैंग 227 के सक्रिय सदस्य जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को सोमवार को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार के मुताबिक, जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पर नैनी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 386 (हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने का डर दिखाकर जबरन वसूली करना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मुकदमा दर्ज है।
ये भी पढ़ें... Rain In UP: पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में आज होगी जमकर बारिश, 12 अगस्त तक सिलसिला रहेगा जारी
उन्होंने बताया कि पप्पू गंजिया को सोमवार को नोएडा की एसटीएफ टीम के साथ मिलकर अजमेर से गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार के अनुसार, पुलिस अजमेर थाने में पप्पू गंजिया की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने की कार्यवाही में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पप्पू गंजिया पर हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में 41 मुकदमे दर्ज हैं और प्रयागराज पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
ये भी पढ़ें... मानवता शर्मसारः झोलाछाप की दवा से गर्भस्थ शिशु की मौत, अस्पताल ने कूड़ेदान में फेंका शव
पप्पू गंजिया नैनी, औद्योगिक क्षेत्र, मुट्ठीगंज समेत विभिन्न थानों में हत्या, जानलेवा हमले, धमकी, रंगदारी और भूमाफिया समेत कई मामलों में नामजद है। वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और पार्टी के कई बड़े नेताओं का करीबी है। वह प्रॉपर्टी के कारोबार से भी जुड़ा है। उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। शहर से सटे नैनी के गंजिया गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर पप्पू गंजिया उर्फ मोहम्मद जावेद पर पहला मुकदमा 31 वर्ष पहले वर्ष 1989 में दर्ज हुआ था। यह मामला हत्या का था। इसके बाद पप्पू गंजिया के खिलाफ मुकदमे दर्ज होते रहे और वह अपराध करता रहा। सभी मामले नैनी थाने में ही लिखे गए हैं।