Edited By Ramkesh,Updated: 16 Nov, 2024 06:54 PM
![sp mp lalji verma gets angry at tanda co](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_18_54_131874953untitled-34-ll.jpg)
त्तर प्रदेश के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। दरअसल, चुनाव आयोग के आदेश पर अम्बेडकर नगर पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग करती है। इसी कड़ी में टाडा सीओ पुलिसकर्मियों संग चेकिंग कर रहे थे। तभी...
अंबेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। दरअसल, चुनाव आयोग के आदेश पर अम्बेडकर नगर पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चलाकर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग करती है। इसी कड़ी में टाडा सीओ पुलिसकर्मियों संग चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां से कटेहरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार की गाड़ी जा रही थी सीओ ने उसकी तलाशी लेने के लिए रोका। गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस ने सांसद की बेटी से मोबाइल नंबर मांगा। जिस पर सांसद की बेटी पुलिस पर बिफर गईं। पुलिस के अनुसार, फोन पे और गूगल पे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर हो रहा है। मोबाइल नंबर से उसी की जांच होगी।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर सांसद भी पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने सीओ टाडा को खुब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि बदतमीजी मत करो कहा तो हम चुनाव न लड़े। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा सांसद लालजी एवं उनके समर्थकों का आरोप है कि सत्ता के इशारे समाजवादी पार्टी की गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। जबकि अन्य पार्टी के गाड़ियों की चेकिंग नहीं की जा रही है। वहीं इस घटना पर टांडा पुलिस का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी सपा प्रत्याशी के गाड़ी की जांच की गई है।
गौरतलब है कि कटेहरी विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर लालजी वर्मा विधायक बने थे लेकिन सांसद चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। शोभावती वर्मा ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। साथ ही वह बसपा के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी उसके बाद वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है। इस बार समाजवादी पार्टी से कटेहरी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।