‘BLO की जान जा रही...ये ड्रमा कर रहे’, भड़के अखिलेश यादव ने सुना दी खरीखोटी

Edited By Imran,Updated: 01 Dec, 2025 01:49 PM

sp chief akhilesh yadav got angry over sir

उत्तर प्रदेश में SIR हो रहा है और इस दौरान BLO के मरने की खबरें लगातार आ रही है। इसको लेकर देश में सियासत भी जमकर हो रही है। दरअसल, सपा मुखिया ने पीएम मोदी के बयानों के जवाब देते हुए कहा है कि सब जानते हैं ड्रामा कौन कर रहा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में SIR हो रहा है और इस दौरान BLO के मरने की खबरें लगातार आ रही है। इसको लेकर देश में सियासत भी जमकर हो रही है। दरअसल, सपा मुखिया ने पीएम मोदी के बयानों के जवाब देते हुए कहा है कि सब जानते हैं ड्रामा कौन कर रहा है।

दिल्ली में ससंद भवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये जो बीएलओ की जानें जा रही हैं, ये भी ड्रामा है क्या?  भाजपा पुलिस के साथ मिलकर ड्रामा करती है। मतदाताओं पर पिस्तौल लगा देती है। उसके पास संसाधन हैं, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इतनी हड़बड़ी क्यों है। कई जगहों पर हाल ये है कि बीएलओ को फॉर्म भरने में भी परेशानी हो रही हैं। उन्हें ट्रेनिंग नहीं दी गई है। एसआईआर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए होना चाहिए, लेकिन भाजपा चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट काट दिए जाएं।

आपको बता दें कि आज से यानी कि सोमवार से संसद में शीतकालीन शत्र शुरु हो गया है। संसद में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ विपक्षी दल के सभी नेता एक साथ मिलकर SIR के दौरान हो रहे BLO के मौतों पर चर्चा करने की मांग करने लगे। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्न काल का हवाला देते हुए इसकी इजाजत नहीं दी। जिसके बाद सभी नेता संसद में जमकर हंगामा करने लगे।

BLO की क्यों हो रही मौत ?
गौरतलब है कि SIR के दौरान केवल यूपी में अब तक 8 बीएलओ की मौत हो चुकी है, जिसमें 3 ने सुसाइड किया है और 5 की हर्ट अटैक से जान गई है। आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि सरकार की तरफ से लगातार बीएलओ पर प्रेशर बनाया जा रहा था जिसकी वजह से किसी की हृदय गति थम गई तो किसी ने आत्महत्या कर लिया।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!