Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Aug, 2024 02:17 PM
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दौरान आज यानी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम मंदिर परिसर में बैठे लोगों के पास खुद चलकर गए...
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दौरान आज यानी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम मंदिर परिसर में बैठे लोगों के पास खुद चलकर गए और सबकी बात सुनीं और आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर किसी की समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं, सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया है।
हर समस्या का प्रभावी निस्तारण कराएंगेः योगी
बता दें कि हमेशा की तरह सीएम योगी ने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया और इसके बाद मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे। जनता दर्शन में करीब 400 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। सीएम ने सबकी समस्या सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि सबकी समस्या का समाधान किया जाएगा। सीएम ने कहा कि ''किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का वह प्रभावी निस्तारण कराएंगे।''
सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
जनता दर्शन के दौरान कुछ लोग जमीन कब्जा करने की शिकायत लेकर पहुंचे। कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए। सीएम ने सब की समस्या सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जमीन कब्जाने वाले भू माफिया व दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। जमीन कब्जाने की शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कदम उठाए जाएं। सीएम ने कहा कि प्रशासन का यह मंत्र होना चाहिए कि मनमानी किसी की नहीं चलेगी और न्याय सबको मिलेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध करा दें। इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त मदद की जाएगी।