अमेठी DM ने मृतक के परिवार से की अभद्रता, स्मृति बोलीं- जनता के हम सेवक है, शासक नहीं

Edited By Deepika Rajput,Updated: 14 Nov, 2019 11:08 AM

अमेठी डीएम प्रशांत सिंह का मृतक सोनू सिंह के परिजनों से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डीएम आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक के चचेरे भाई एवं PCS अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिख रहे हैं।

अमेठीः अमेठी डीएम प्रशांत शर्मा का मृतक सोनू सिंह के परिजनों से अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डीएम आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक के चचेरे भाई एवं PCS अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिख रहे हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन की संवेदनहीनता पर नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर डीएम को उनके कर्तव्य का एहसास कराया है।
PunjabKesari
स्मृति ने ट्वीट कर लिखा कि विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है, शासक नहीं। ये ट्वीट उन्होंने डीएम अमेठी को टैग किया है। गौरतलब है कि सोनू सिंह की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गौरीगंज कोतवाली से महज 700 मीटर की दूरी पर मुसाफिरखाना रोड के नहर पुलिया के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। ईंट भट्ठा व्यवसायी की हत्या के दूसरे दिन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अमेठी डीएम मृतक के परिजनों से संवेदना व्यक्त करने के बजाय अभद्रता पर उतर आए।
PunjabKesari
डीएम ने कहा 'रात भर से मेरे वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं। आप यह बताइए कौन से देश में, कितना भी एडवांस क्यों ना हो, क्या वहां पर मर्डर नहीं होते हैं? हम कोई भगवान तो है नहीं जो हर त्रासदी को रोक सकें। आप हमारी जगह पर होते तो क्या करते, क्या मर्डर रोक लेते। आप यही तो कहते कि रोकना तो किसी के हाथ में नहीं है।' आप यही तो करते जो दोषी है उस पर कार्रवाई करते। अगर आपने चिन्हित कर लिया है तो बता दीजिए। अगर आपने चिन्हित नहीं किया है तो हम हर ताकत लगा देंगे। उसको चिन्हित करने के लिए जो चिन्हित हैं उनको उनके नाम पुलिस को बता दिए हैं? क्या किसी ने यह कहा कि कार्रवाई नहीं करेंगे जो करना है करो।
PunjabKesari
सोनू के बड़े भाई ने कहा कि जहां घटना घटित हुई थी वहां पर थोड़ी दूर पर ही डायल 100 पुलिस खड़ी थी। अगर चाहती तो वह पकड़ सकती थी। गोली चल रही थी। 4-5 राउंड गोली चली। तब डीएम ने कहा कि आपने उन लोगों का नाम दे दिया है ना, पकड़ में आ जाएंगे। आप यह बताइए कि इस समय हम खड़े हैं। इस जिले का सबसे वरिष्ठ अधिकारी यहां पर खड़ा हुआ है। इतने सारे लोग खड़े हुए हैं। क्या आपको पता है? कि उस आदमी के पास कट्टा है। पता है कि नहीं, पता है, पता है, उसके पास है कि नहीं? इसके बाद डीएम मृतक के बड़े भाई सुनील का पहले हाथ पकड़े और बाद में शर्ट पकड़ते हुए घसीट कर आगे ले गए और पूछते रहे पता है कि नहीं पता है?
PunjabKesari
इस पर वहां खड़े लोगों ने विरोध जताया कि आराम से बात करिए। ऐसे बात किया जाता है? तब डीएम ने कहा पीछे रहो, पीछे रहो, आगे मत आओ। जब दूसरे लोग बोलने लगे तब उन्होंने कहा कि आप से बात नहीं हो रही है। जब इन से हम बात कर ले तब आपसे बात करेंगे। उन्होंने अपनी समस्याओं का हवाला देते हुए पीड़ित परिवार को बताया कि पिछले कुछ समय से अयोध्या पर फैसले और सेना की रैली के कारण धारा 144 भी लगी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!