mahakumb

ड्यूटी छोड़ Ikana Stadium में क्रिकेट मैच देखना 15 पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, एक्शन की तैयारी

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Oct, 2023 08:08 PM

skipping duty watching match at ikana stadium cost 15 policemen dearly

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर को हुए आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान ड्यूटी छोड़कर क्रिकेट देखना 15 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है। ड्यूटी के दौरान मैच देखने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में इन...

लखनऊः  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर को हुए आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान ड्यूटी छोड़कर क्रिकेट देखना 15 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है। ड्यूटी के दौरान मैच देखने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट को छोड़कर मैदान के अंदर मैच देख रहे थे।इन पुलिसकर्मियों में दो पीएसी के जवान भी शामिल थे, जिनपर भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इन पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर पत्र भेज दिया गया है। वहीं पीएसी के जवानों के लिए 23वीं वाहिनी मुरादाबाद को पत्र भेजकर जानकारी दी गई। जिसके बाद इन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

PunjabKesari

दरअसल 12 अक्टूबर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच था, जिसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा और यहां आने वाले वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। इकाना स्टेडियम कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी। लेकिन मैच के दौरान ये पंद्रह पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर मैच देखने मैदान के अंदर पहुंच गए, जो सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी, इस लापरवाही की जानकारी जब अफसरों को लगी तो इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए और अब इन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। 

PunjabKesari

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क: 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट विश्व कप 2023 में सबसे खराब शुरूआत हुई है। भारत से पहला मुकाबला गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया दूसरा मुकाबला भी 134 रन से गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज की लेकिन डी कॉक ने शतक बनाकर उनका फैसला गलत साबित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 311 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रन पर ऑलआऊट हो गई। ऑस्ट्रेलिया का अब अगला मुकाबला 14 अक्तूबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!