Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jul, 2025 05:55 PM

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं जहां पर एक 16 वर्षीय युवती को एक साल के भीतर 7 बार सर्प ने काटा हैं और काटने के बाद सर्प गायब हो जाता हैं युवती को बार-बार सर्प के द्वारा काटने पर परिजनों के द्वारा उसका इलाज कराया...
हमीरपुर,(रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं जहां पर एक 16 वर्षीय युवती को एक साल के भीतर 7 बार सर्प ने काटा हैं और काटने के बाद सर्प गायब हो जाता हैं युवती को बार-बार सर्प के द्वारा काटने पर परिजनों के द्वारा उसका इलाज कराया जाता हैं युवती के साथ हो रही घटना पूरे गांव सहित जनपद मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं। की आखिर क्यों युवती को सर्प बार-बार काट रहा हैं।
सपने में भी डाली को दिखाई देता है सर्प
पूरा मामला हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र के इटायल गांव का हैं जहां के निवासी भवानीदीन सैनी की 16 वर्षीय बेटी डॉली को एक साल के भीतर 7 बार सर्प के द्वारा काटे जाने की बात से सनसनी फैली हुई हैं डॉली व उसके परिजनो का कहना हैं की डॉली को सर्प दिखाई देता हैं और उसे बार-बार काटता भी हैं उसे सपने मे भी सर्प दिखाई देता हैं बताया की वह सर्प के डर से अपनी बहन के घर उसके ससुराल गई लेकिन वहां भी उसको सर्प ने काटा जिससे वो फिर अपने घर लौट आई और डरी हुई हैं।
दैवीय आपदा मान रहे हैं लोग
युवती के पिता ईश चंद ने बताया कि डॉली के हाथ की उंगलियों पर सर्प दंश के निशान दिखाते है। उन्होंने बताया की सर्प के द्वारा काटे जाने पर हर बार डॉली की तबीयत बहुत ख़राब हो जाती हैं लेकिन समय पर ईलाज होने से वो ठीक हो जाती हैं। वही गांव के लोग इस घटना के बारे मे तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कोई इसे दैवीय आपदा तो कोई पुराने जन्म से जोड़कर देख रहा हैं।
डॉक्टर बोले- सात बार सर्प के काटने पर कोई जीवित रहे ये संभव नहीं
सीएचसी प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि सात बार सर्प के काटने पर कोई जीवित रहे। यदि किसी को भी सर्प काटता है तो झाड़फूंक के चक्कर में कतई न पड़े सीधे अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे जहां पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन मौजूद हैं। किशोरी के परिजन मंगलवार को कमजोरी महसूस होने पर इलाज कराने के लिए अस्पताल आये थे। अब मामले की सच्चाई जो भी हो फिलहाल पूरे जनपद मे चर्चा का विषय बना हुआ हैं।