सहारनपुरः शाकुम्भरी देवी स्थल पर फटा बादल, जलभराव के कारण कई वाहन बहे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Sep, 2022 06:14 PM

saharanpur clouds cracked at shakumbhari devi

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से सटे पहाड़ी इलाकों में शनिवार को तड़के बादल फटने की घटना का सीधा असर यहां स्थित मां शाकुम्भरी देवी मंदिर के आसपास के इलाके में देखने को मिला। मंदिर क्षेत्र में भारी जलभराव...

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से सटे पहाड़ी इलाकों में शनिवार को तड़के बादल फटने की घटना का सीधा असर यहां स्थित मां शाकुम्भरी देवी मंदिर के आसपास के इलाके में देखने को मिला। मंदिर क्षेत्र में भारी जलभराव के कारण पानी के सैलाब में कई वाहन बह गये।

पुलिस के अनुसार मंदिर स्थल के आसपास के इलाके में व्यापक पैमाने पर पानी भर जाने से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सहारनपुर से सटे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार को देर रात एवं शनिवार को तड़के चार बजे बादल फटने के कारण मूसलधार बारिश हुई। बारिश के दायरे में मंदिर क्षेत्र भी रहा, जिससे भारी मात्रा में जलभराव हो गया।

 

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक पानी के तेज बहाव में एक लोडर और एक तीन पहिया वाहन सहित कुछ गाड़यिां बह गयीं। इन वाहनों को बाद में बरामद कर लिया गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रकाश सिंह और पुलिस उपाधीक्षक मुनीश चंद्र ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य कराया।

मुनीश चंद्र ने बताया कि निचले इलाकों में जलभराव के कारण दुकानें हटवा दी गई हैं। सुबह 10 बजे पानी उतरना शुरू हो गया था। अब मंदिर क्षेत्र में तेजी से स्थिति सामान्य हो रही है। उन्होंने बताया कि मां शाकुम्भरी का मेला खत्म हुए 10-12 दिन हो गए हैं। सुकून की बात यह रही कि मेला खत्म होने जाने के कारण इन दिनों शाकुम्भरी देवी स्थल पर अब कोई भीड़भाड़ नहीं है। आज की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!