Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले PM मोदी ने दिया तोहफा, राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट किया जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Jan, 2024 03:44 PM

ram mandir before the consecration ceremony

Ram Mandir News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी गुरुवार को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) पर स्मारक डाक टिकट (Postage Stamp) और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों...

Ram Mandir News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी गुरुवार को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) पर स्मारक डाक टिकट (Postage Stamp) और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों की एक पुस्तक जारी की। उन्होंने कहा कि ये श्रीराम, माता सीता और रामायण की एक झलक पेश करते हैं। एक वीडियो संदेश में पीएम ने कहा कि डाक टिकट केवल कागज या कलाकृति का एक टुकड़ा भर नहीं हैं, बल्कि यह महाकाव्यों और महान विचारों का एक लघु रूप हैं।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, इसके डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी' सूर्य, सरयू नदी और मंदिर की एवं इसके आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि छह डाक टिकट राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी पर हैं। मोदी ने कहा कि राम, सीता और रामायण का महात्मय समय, समाज, जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से परे है और ये हर किसी को जोड़ते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि रामायण ‘प्रेम की जीत' का संदेश देता है और मानवता को जोड़ते हुए लोगों को सबसे कठिन समय में त्याग, एकता और बहादुरी सिखाता है। यही कारण है कि महाकाव्य वैश्विक आकर्षण का केंद्र रहा है और हर जगह इसे सम्मान दिया जाता है।

PunjabKesari
'डाक टिकट और पुस्तक युवाओं को बहुत कुछ सीखने में करेंगे मदद'
डाक टिकट पर आधारित पुस्तक पर भगवान राम की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को दर्शाया गया है और 48 पृष्ठों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी डाक टिकटों को शामिल किया गया है। मोदी ने कहा कि डाक टिकट और पुस्तक युवाओं को बहुत कुछ सीखने में मदद करेंगे और ये युवाओं को भगवान राम की भक्ति की भावना से ओतप्रोत करेंगे। वे मंदिर की वास्तुकला और पंचतत्व के दर्शन की भी झलक पेश करते हैं।

PunjabKesari
'कई देशों ने जारी किए हैं भगवान राम पर डाक टिकट'
पीएम मोदी ने कहा कि कई देशों ने भगवान राम पर डाक टिकट जारी किए हैं और वह भारत के बाहर भी कई लोगों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने विभिन्न सभ्यताओं पर भी गहरा प्रभाव डाला है। अधिकारियों ने बताया कि सूर्य की किरणें और ‘चौपाई' इस पुस्तक को शानदार स्वरूप में प्रस्तुत करती हैं। पांच भौतिक तत्व,‘‘आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल'', विभिन्न डिजाइन के माध्यम से इसमें परिलक्षित होते हैं और अपना पूर्ण सामंजस्य स्थापित करते हैं जो सभी अभिव्यक्तियों के लिए आवश्यक है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ये स्मारक डाक टिकट जारी किये गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!