यदि ‘इंडिया' गठबंधन सत्ता में आया तो राम मंदिर में 'बाबरी' नाम का ताला लगा दिया जाएगा: अमित शाह

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 08 May, 2024 03:56 PM

if  india  alliance comes to power  babri  name will be locked in ram

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेश....

लखीमपुर खीरी: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की सरकार बनी तो अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी' नाम का ताला लगा दिया जायेगा। शाह ने खीरी सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय मिश्रा ‘टेनी' के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए ‘इंडिया' गठबंधन के प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव के एक बयान का जिक्र किया और कहा, ‘‘रामगोपाल यादव राम मंदिर को बेकार बताते हैं। मेरी बात याद रखना। जरा भी गलती की तो ये लोग राम मंदिर पर ‘बाबरी' नाम का ताला लगा देंगे।'' 

सपा नेता राम गोपाल यादव ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में अयोध्या में राम मंदिर के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा था, ‘‘मंदिर मुद्दा बेकार का है... क्या मंदिर ऐसे बनाए जाते हैं? पुराने मंदिर देखें...वे इस तरह नहीं बनाए गये। दक्षिण से उत्तर के मंदिरों को देखें। मंदिर का नक्शा उचित नहीं है और ‘वास्तु' के अनुरूप नहीं है।'' शाह ने कांग्रेस पर राम मंदिर के मुद्दे को 70 साल तक लटकाने का आरोप लगाते हुए दावा किया, ‘‘(नरेन्द्र) मोदी जी को जब आपने दूसरी बात प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने न केवल राम जन्मभूमि से जुड़ा कानूनी विवाद जीता बल्कि भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया।'' गृह मंत्री ने कहा, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण विपक्ष के सभी नेताओं को दिया गया लेकिन वह नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। आप सभी जानते हैं कि उनका वोट बैंक कौन है। जो राम के काज से डर जाए, उत्तर प्रदेश उसके साथ नहीं रह सकता।'' 

'चौथे चरण में भाजपा 400 सीट की ओर मजबूती से बढ़ रही है'
उन्होंने दावा किया, ‘‘तीसरे चरण के चुनाव तक पीएम मोदी 190 सीट का आंकड़ा पार कर रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में चौथे चरण में भाजपा 400 सीट की ओर मजबूती से बढ़ रही है। सपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का सूपड़ा हो गया है।'' शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी अभी-अभी पाकिस्तान से जो भारत में आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन लोगों को नागरिकता देने का कानून लेकर आए। खीरी में भी बहुत सारे लोगों के पास नागरिकता नहीं है। इनको नागरिकता मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए, राहुल बाबा (राहुल गांधी) कहते हैं, अखिलेश कहते हैं कि हम सीएए को हटा देंगे। अरे राहुल बाबा! आप तो क्या आपकी नानी भी ऊपर से वापस आ जाए, इस सीएए को नहीं हटा पाएगी।'' ‘इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘आप मुझे बताओ अगर ‘इंडी' गठबंधन का बहुमत आता है तो उसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या शरद पवार बन सकते हैं, ममता (बनर्जी) दीदी बन सकती है, क्या (एम के) स्टालिन बन सकते हैं, क्या अखिलेश जी बन सकते हैं और अंतिम नाम देता हूं... हंसना मत... राहुल गांधी बन सकते हैं क्या? अरे इनके पास तो प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी भी नहीं है। इनके पास न तो नेता है, न नीति है और न ही नियत है।'' 

'कांग्रेस, सपा और बसपा वाले झूठा प्रचार करके BJP को बदनाम कर रहे'
शाह ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस, सपा और बसपा वाले झूठा प्रचार करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मोदी जी को बदनाम कर रहे हैं। ये दल कह रहे हैं कि अगर मोदी जी को 400 सीटें मिलीं तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिला तो मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया। यह पांच प्रतिशत आरक्षण किसका कटा? यह मेरे पिछड़े वर्ग के भाइयों का आरक्षण काटा गया। आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार बनी, वहां पर भी मुसलमानों को आरक्षण दिया गया। वहां भी पिछड़े वर्ग का आरक्षण काटा गया। मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि भाजपा का बहुमत ला दो फिर संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को हम समाप्त करके पिछड़े वर्ग को देने का काम करेंगे।'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘‘राहुल बाबा कहते हैं कि हम एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। राहुल बाबा आप अपना ट्रैक रिकार्ड देखो। आपकी दादी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) ने एक झटके में आपातकाल लगाया। पिताजी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी) ने एक झटके में ‘तीन तलाक' को फिर से लागू कर दिया और आपकी पार्टी ने एक झटके में पिछड़े समाज का आरक्षण छीनने का काम किया है। यह बात सभी पिछड़ा वर्ग के लोगों को समझनी चाहिए।'' 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!