बीजेपी विधायक का विवादित बयान- 'किसानों के बीच ना होते तो राकेश टिकैत का हो जाता एनकाउंटर'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Oct, 2023 11:25 AM

rakesh tikait not been among the farmers there would have been an encounter

Baghpat News: उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यह कहकर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है कि भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत अगर किसानों बीच नहीं होते तो मुठभेड़ में ....

Baghpat News: उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यह कहकर एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है कि भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत अगर किसानों बीच नहीं होते तो मुठभेड़ में मारे गए होते। उन्होंने कहा कि अगर वह आंदोलन के दौरान किसानों से घिरा नहीं होता तो उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया होता।

‘किसानों के बीच ना होते तो राकेश टिकैत का हो जाता एनकाउंटर’: बीजेपी विधायक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को एक कार्यक्रम से इतर बागपत में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, गुर्जर ने आरोप लगाया, “राकेश टिकैत को इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा क्योंकि उन्होंने किसानों को धोखा दिया है। यदि कृषि बिल लागू हो जाते तो किसानों का जीवन बदल जाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए विधेयक से किसानों को दुनिया भर के बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिल जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत ने खालिस्तानियों और बिचौलियों के साथ मिलकर घृणित कार्य किया है और देश के किसान अब से दो साल बाद उन्हें पैर भी नहीं रखने देंगे।'' गुर्जर ने आरोप लगाया, ''देश को पहले मुगलों ने गुलाम बनाया, फिर अंग्रेजों ने और अब टिकैत ने राष्ट्रीय तिरंगे की जगह खालिस्तान का झंडा फहराकर वही किया है।''

गुर्जर के बयान पर बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने दी ये प्रतिक्रिया
गुर्जर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने मांग की कि विधायक को दिखाना होगा कि उन्होंने (टिकैत) खालिस्तान का झंडा कहां फहराया। उन्होंने कहा कि यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुद्वारा जाते हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार को गुर्जर के मुठभेड़ वाले बयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। किसान नेता ने कहा कि हम यह जानने के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे कि ऐसा बयान देने का क्या कारण है। गुर्जर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अराजकता पैदा करने का आरोप था और उनके लोगों ने कथित तौर पर पुलिस की मौजूदगी में प्रदर्शनकारी किसानों की पिटाई की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!