बदायूं में बारिश बनी आफत: कच्चा मकान गिरने से किसान की मौत, पत्नी और बेटा गंभीर घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Aug, 2025 11:46 PM

rain becomes a disaster in badaun farmer dies due to collapse of kutcha house

उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में मंगलवार को लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसान और उसके परिवार के सदस्यों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में किसान की मौत हो गई जबकि उसकी...

Budaun News: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में मंगलवार को लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर किसान और उसके परिवार के सदस्यों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में किसान की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

तेज आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दातागंज थाना क्षेत्र के गांव कासू नगला में आज दोपहर किसान छोटे लाल (45) भारी बारिश के बीच खेत देखकर लौटे थे और घर में खाना खाना खा रहे थे। उनके पास उनकी पत्नी बैठी थी और बच्चा खेल रहा था। इसी दौरान छोटेलाल का मकान भरभराकर गिर पड़ा,जिसमें तीनों लोग दब गए। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। खासी मशक्कत के बाद तीनों को मलबा से बाहर निकाला लेकिन तब तक छोटे लाल की मौत हो चुकी थी।

सरकार से आर्थिक मदद और आवास दिलाने का आश्वासन
घायलों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम धर्मेंद्र कुमार और दातागंज कोतवाल गौरव विश्नोई गांव पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसडीएम ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। सरकार से आर्थिक मदद और आवास दिलाने का आश्वासन दिया।

धान की फसल बेचकर करनी थी बेटी की शादी
ग्रामीणों ने बताया कि किसान की छह संतान हैं। इनमें एक बेटा व बेटी की शादी हो चुकी है। किसान की मौत से दो बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उनकी पत्नी शंकुतला के कंधों पर आ गई है। वहीं, दो बेटे मासूम हैं। हादसे के समय ये दोनों बच्चे पड़ोस में खेलने गए थे। हादसे के बाद मृतक की पत्नी फफकती रही। कहा कि उनके पति बेटी की शादी के लिए घर देख रहे थे। कहते थे कि धान की फसल बेचने के बाद बेटी की शादी करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!