Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Nov, 2023 02:04 PM
Rae Bareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दौरान भोर पहर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसे हो गया। इस हादसे ने सबके रोगते खड़े कर दिए जब डीह थाना क्षेत्र में एक नव विवाहित प्रधान पुत्र और उसके दोस्त...
(शिवकेश सोनी)Rae Bareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के दौरान भोर पहर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसे हो गया। इस हादसे ने सबके रोगते खड़े कर दिए जब डीह थाना क्षेत्र में एक नव विवाहित प्रधान पुत्र और उसके दोस्त की दर्दनाक मौत की खबर घर पहुंची। जिससे पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया, इस सड़क हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हुआ, जिसका जिला अस्पताल मे इलाज जारी है। बाइक पर कुल तीन लोग सवार बताये जा रहे हैं, वही अंधेरे के चलते देर से घायलों की जानकारी हुई जिससे दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि इंद्रजीत उर्फ लकी पाल 23 वर्ष अपने पड़ोसी दोस्त 23 वर्षीय शुभम गुप्त पुत्र अमर नाथ गुप्त और 15 वर्षीय अतुल पाल पुत्र रामू पाल के साथ मोटरसाइकिल से गंगा स्नान करने गोकना घाट गया था। वापसी में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 4 बजे गांव से लगभग 500 मीटर पहले नहर पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही इंद्रजीत और शुभम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अतुल का पैर टूट कर वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आए गांव के अन्य लोगों ने हादसे की खबर घर वालों को दी। मौके पर पहुंची थाना डीह की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी।
घर पहुंची दुल्हन, पीछे से पहुंची युवक की मौत की खबर
मामला डीह थाना परसदेपुर चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोस्तपुर बुढ़बारा का है। जहां की प्रधान विमला देवी पत्नी स्व.शिव बालक पाल के बेटे इंद्रजीत उर्फ लकी पाल की 23 नवम्बर को रायबरेली के पास डिघिया बाजार निवासिनी कोमल के साथ शादी हुई थी। रविवार को दुल्हन विदा होकर अपने मायके गई। न हाथ की मेहंदी छूटी, न महावर का रंग फीका हुआ और वह विधवा हो गई। इंद्रजीत के पिता शिव बालक की दो साल पहले ही मौत हो गई थी। भाई आयुष 15 साल और बहन अंजली 11 साल का भार अब उसकी विधवा मां पर ही आ गया है।