Edited By PTI News Agency,Updated: 18 May, 2020 08:20 PM

नोएडा, 18 मई (भाषा) उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने सोमवार को लॉकडाउन तथा धारा-144 के उल्लंघन करने के मामले में एक मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।
नोएडा, 18 मई (भाषा) उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने सोमवार को लॉकडाउन तथा धारा-144 के उल्लंघन करने के मामले में एक मुकदमा दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते जनपद में धारा-144 तथा लॉकडाउन लागू है।
उन्होंने बताया कि सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि 888 वाहनों की पुलिस ने जांच की और 243 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि चार वाहनों को जब्त किया गया।
सिंह ने बताया कि शमन शुल्क के रूप में पुलिस ने 500 रुपये वसूला। उन्होंने बताया कि 200 जगहों पर अवरोधक लगाकर पुलिस जांच कर रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।