UP, बिहार में ‘जंगल राज' सोशल मीडिया पर पोस्ट करना क्लर्क को पड़ा भारी, सस्पेंड

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 May, 2021 10:49 AM

posting on  jungle raj  social media in up bihar clerk gets heavy

व्हाट्स एप पर स्टेटस डालकर उत्तर प्रदेश और बिहार में खराब कानून व्यवस्था के बावजूद वहां से राज्यपालों से रिपोर्ट नहीं मांगने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से

गाजियाबादः  व्हाट्स एप पर स्टेटस डालकर उत्तर प्रदेश और बिहार में खराब कानून व्यवस्था के बावजूद वहां से राज्यपालों से रिपोर्ट नहीं मांगने को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सवाल करके, सेवा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में राजस्व विभाग के एक लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। दोनों प्रदेशों में ‘जंगल राज' होने का आरोप लगाते हुए लिपिक बिजेन्द्र सिंह ने सवाल किया कि राष्ट्रपति कोविंद अपने पूर्ववर्ती के. आर. नारायणन की तरह ठोस फैसले क्यों नहीं ले रहे हैं, जबकि दोनों ही दलित हैं।

कर्मचारी ने सवाल किया कि राष्ट्रपति कोविंद कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपालों से रिपोर्ट क्यों नहीं मांग रहे हैं। कर्मचारी के इस व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने कहा कि उपजिलाधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा की गई जांच के आधार पर राजस्व विभाग के लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश कर्मचारी सेवा नियम, 1956 का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि लिपिक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!