तुम बटने - कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे, UP में पोस्टर पर सियासत जारी

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Nov, 2024 01:00 PM

poster politics is not ending in up sp again put up a new poster

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले 'बंटेंगे तो कटेंगे, वाले बयान को लेकर विपक्ष सीएम योगी पर हमला वार है। 'बंटेंगे तो कटेंगे, के  स्लोगन पर समाजवादी पार्टी ने पार्टी कार्यालय पर एक बार फिर नया पोस्टर लगा कर बीजेपी पर पलटवार किया है। सपा नेता मोहम्मद...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले 'बंटेंगे तो कटेंगे, वाले बयान को लेकर विपक्ष सीएम योगी पर हमला वार है। 'बंटेंगे तो कटेंगे, के  स्लोगन पर समाजवादी पार्टी ने पार्टी कार्यालय पर एक बार फिर नया पोस्टर लगा कर बीजेपी पर पलटवार किया है। सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने पोस्टर पर नया स्लोगन लिखवाया है "तुम बटने - कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे, तुम जमीन पर जुल्म लिखे, हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे'

पोस्टर में महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर भी छोटे छोटे चित्र दर्शाए गए हैं। तस्वीर में सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ शिवपाल और आदित्य यादव की भी फोटो लगाई गई है। इसी तरह, मुख्‍यमंत्री आवास के चौराहे पर भी एक पोस्टर लगा है। अखिलेश यादव की तस्वीर वाले इस पोस्‍टर पर लिखा है- 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे।' यह पोस्‍टर सपा नेता मृत्‍युंजय यादव बिट्टू और आशुतोष गुप्‍ता की तरफ से लगवाया गया है। इस पोस्‍टर के बगल में ही भाजपा नेता अभय सिंह ने बंटेंगे तो कंटेंगे वाला पोस्टर लगवाया हुआ है।

इसके पहले शुक्रवार को वाराणसी में भी सपा की तरफ से पोस्टर लगाया गया था। इसमें संकल्प 2024 लक्ष्य 2027 लिखते हुए अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दर्शाया गया था। इसके पहले गोरखपुर में भाजपा की तरफ से 'बंटेंगे तो कटेंगे' के पोस्टर लगे। उसके बदले में सपा की ओर से 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे' के पोस्टर भी काफी चर्चा में रहे। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगी। इस पोस्टर वार को उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!