mahakumb

धर्मात्मा निषाद की मौत पर गरमाई सियासत, सपा कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद के खिलाफ जमकर काटा हंगामा

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Feb, 2025 03:37 PM

politics heated up over the death of dharmatma nishad

निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद सुसाइड केस को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। दरअसल, इस घटना का लेकर समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर धरना  प्रदर्शन किया। मंत्री संजय निषाद के खिलाफ धरना...

लखनऊ: निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद सुसाइड केस को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। दरअसल, इस घटना का लेकर समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। मंत्री संजय निषाद के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद पर कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज करने की मांग की।

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि धर्मात्मा निषाद की मौत का जिम्मेदार कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनकी पार्टी है। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ पुतला जलाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस उन्हें रोक दिया। आप को बता दें कि निषाद पार्टी प्रदेश सचिव ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। हालांकि मौत से युवक ने फेसबुक पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर मंत्री संजय निषाद और उनके बेटे के को मौत को जिम्मेदार बताया है।
 

धर्मात्मा निषाद की मौत पर संजय निषाद ने जताया दुख
हालाकि डॉ. निषाद ने कहा कि धर्मात्मा निषाद का असमय इस संसार को छोड़कर चले जाना अत्यंत दुखद है। मैं निःशब्द और स्तब्ध हूं। मुझे दुख है कि मेरे समाज का एक होनहार युवा राजनीति की भेंट चढ़ गया है। मैं जल्द ही स्वर्गीय धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मुलाकात करने के पश्चात सभी के सवालों का जवाब दूंगा। महराजा गुह्याराज निषाद पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी में आत्मबल और संबल प्रदान करें।

संजय निषाद ने आरोपो का किया खंडन
संजय निषाद ने अपने ऊपर लगे आरोप का खंडन करते हुए कहा कि इस पोस्ट के जरिये मेरी और मेरे परिवार के साथ ही पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश रची गई है। मैं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं, ताकि सच सामने आए कि आखिर धर्मात्मा ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया और किस व्यक्ति द्वारा यह पोस्ट कर हम सबकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।

परिजनों को मिला सरकारी मदद का आश्वासन
डीएम ने मृतक धर्मात्मा निषाद के परिवार को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने परिजनों को सरकारी नौकरी, 25 डिसमिल जमीन का पट्टा और एक पक्का मकान देने का वादा किया। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी और सरकारी स्तर पर पूरी सहायता दी जाएगी।

तेजी से होगी सहायता: प्रशासन की गारंटी
डीएम ने कहा कि 15 दिन के भीतर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। इसके अलावा, एक हफ्ते के अंदर मकान और जमीन का आवंटन भी किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद परिजन थोड़े संतुष्ट नजर आए, लेकिन उन्होंने जल्द से जल्द न्याय की मांग दोहराई।

फेसबुक पोस्ट में लगाए थे गंभीर आरोप
धर्मात्मा निषाद ने आत्महत्या से पहले एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके दोनों बेटों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में भूचाल आ गया। विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और निष्पक्ष जांच की मांग की।

परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
मृतक के भाई और अन्य परिजनों ने डीएम और एसपी से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

निषाद समाज में आक्रोश, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां
इस घटना के बाद निषाद समाज में भारी आक्रोश है। कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल सरकार पर दबाव बना रहे हैं। इस आत्महत्या ने सरकार की निषाद राजनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन अपने वादों को कितना जल्दी पूरा करता है और क्या इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई होती है या नहीं।

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!